राजनीतिक फायदे के लिए स्कूली पाठ्यक्रम के इतिहास से छेड़छाड़ न करे कांग्रेस : कुलतार सिंह संधवां

Aap MLA Kultar singh
12वीं की परीक्षाओं में पूछे गए सवाल पर ‘आप’ ने जताई कड़ी आपत्ति
यह क्यों नहीं पूछा कि अब्दाली के नाम पर किसके पूर्वजों ने सिक्का जारी किया था?

चंडीगढ़, 18 सितंबर
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने आरोप लगाया है कि बीजेपी-आरएसएस की तरह सत्तारूढ़ कांग्रेस भी राजनीतिक फायदे के लिए इतिहास से छेड़छाड़ कर नई पीढ़ी को गुमराह करने के लिए ओछी हरकतों पर उतर आई है।

शनिवार को पार्टी मुख्यालय से बयान जारी करते हुए पार्टी के किसान विंग (पंजाब)के प्रधान तथा विधायक कुलतार सिंह संधवां ने शिक्षा विभाग, पंजाब  द्वारा बारहवीं के इतिहास की मूल्यांकन परीक्षा (सप्लीमेंट्री पेपर) के प्रश्न संख्या 38 पर कड़ी आपत्ति जताते हुए शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला से माफी मांगने और पेपर निर्धारित करने वाले पैनल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि थानों और अदालतों के बाद सत्ताधारी कांग्रेस की दखलअंदाजी अब स्कूली पाठ्यक्रम तक पहुंच गई है, जो और भी खतरनाक है।

बारहवीं कक्षा की हाल ही में हुई मूल्यांकन परीक्षा में दर्ज सवाल “किसके पूर्वजों को सातवें गुरु हर राय जी ने आशीर्वाद दिया था?” में दिए गए विकल्पों में पंजाब के तीन कांग्रेसी नेताओं हरजिंदर कौर भ_ल, राणा गुरजीत सिंह तथा कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम लिखे हुए थे,जोकि बेहद घटिया शरारत है।मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को संबोधित करते हुए विधायक संधवां ने कहा कि “कृपया मोदी-अमित शाह की जोड़ी से इस प्रकार की सांप्रदायिक और घटिया पैंतरेबाज़ी न सीखें जिस से लाखों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचती हो। कोरे कागज की तरह छात्रों  मन में गलत धारणाएं पैदा होती हों। इतिहास के साथ छेड़छाड़ स्पष्ट नजर आती हो और आपकी संकीर्ण राजनीतिक सोच का जनाजा निकलता  हो।”

और पढ़े :-अनु रंधावा के पार्टी में शामिल होने से शिरोमणी अकाली दल को पटियाला में बहुत बड़ा समर्थन मिला

आप नेता ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि अगर इस तरह के सवाल जरूरी हैं तो स्कूल पाठ्यक्रम तथा प्रश्नावली में यह सवाल भी जरूर पूछे जाने चाहिए, “किसके पूर्वज ने मुगल आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली के नाम पर सिक्का जारी किया था?”जत्थेदार बाबा हनुमान सिंह सोहाना (मोहाली) के नेतृत्व में सिख सेना पर किस राज्य के राजा ने हमला किया था?

अंग्रेजों की मदद के लिए किस रियासत ने सिखों के खिलाफ रियासतों का गुट बनाया था?
प्रजा मंडल अभियान के संस्थापक शहीद सेवा सिंह ठीकरीवाला किस राज्य के राजा ने जेल भिजवा कर शहीद करवाया था? पेप्सू राज्यों में अंग्रेजों की सबसे बड़ी रीढ़ कौन सा राज्य माना जाता था?
कांग्रेस की किस महिला मुख्यमंत्री का नाम भ्रष्टाचार के केस में शामिल था?
शराब माफिया में शामिल पंजाब के किस कांग्रेसी मंत्री को रेत माफिया में शामिल होने के कारण इस्तीफा देना पड़ा था?
गुटका साहिब की झूठी शपथ किस मुख्यमंत्री ने ली थी ?

Spread the love