माफिया सरकार चलाने में बादलों से भी आगे निकाले कांग्रेसी – हरपाल सिंह चीमा

सत्ता की भूख में शराफत और माफिया के फर्क को भूले नवजोत सिंह सिद्धू
नेता विपक्ष के निशाने पर रहे भोआ के कांग्रेसी विधायक
भाजपा को झटका देते हुए खुशबीर काटल अपने साथियों के साथ आप में हुए शामिल
भोआ/पठानकोट ,7 अगस्त 2021
आम आदमी पार्टी पंजाब के सीनियर लीडर तथा नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने सत्ताधारी कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में माफिया चलाने में कांग्रेस सरकार अकाली भाजपा की पिछली सरकार से भी आगे निकल चुकी है। सत्ता के नशे में चूर कांग्रेसी पंजाब के साधनों और संसाधनों को लूटने पर आतुर हैं।
विधायक चीमा हल्के के कस्बे तारागढ़ में आप के एमसी विंग पंजाब के प्रधान लालचंद कटारूचक की ओर से कराए गए एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस मौके पर भाजपा को करारा झटका देते हुए खुशबीर सिंह काटल अपने सैकड़ों साथियों के साथ आप में शामिल हो गए। विधायक चीमा ने काटल सहित पार्टी में शामिल होने वाले साथियों का स्वागत किया।हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बादल व भाजपाइयों के माफिया राज से परेशान होकर कांग्रेस पर भरोसा करना लोगों की बड़ी भूल है। माफिया राज चलाने में सत्ताधारी कांग्रेसियों ने बादल भाजपा के माफिया राज को भी पीछे छोड़ दिया है।चीमा ने कड़े शब्दों में नवजोत सिंह सिद्धू की निंदा करते हुए कहा कि पंजाब के विकास की बड़ी बड़ी बातें करने साले सिद्धू पहले कुर्सी के लिए कैप्टन से लड़ते रहे। लेकिन प्रदेश कांग्रेस के प्रधान बनते ही उन पर सत्ता का घमंड इस कदर हावी हो गया है कि वह अच्छा बुरा सब भूल गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अपनी ही सरकार के खिलाफ लैंड माफिया, रेत माफिया, बिजली माफिया, परिवहन तथा केबल माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने मांग को लेकर बयानों की झड़ी लगाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू आज माफिया चलाने वाले कांग्रेसी विधायकों के दरवाजे की धूल फांक रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू शरीफ नेताओं और माफिया आकाओं के बीच का फर्क भूल चुके हैं। आज नवजोत सिंह सिद्धू का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है।
वहीं भोआ के कांग्रेसी विधायक जोगिंदरपाल पर निशाना साधते हुए नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इलाके का बच्चा बच्चा जानता है कि कीड़ी खुर्द, कलतौर, नरोट जैमल सिंह में रेत माफिया का किंग कौन है। इतना ही नहीं सुंदरचक तथा कीड़ी के इलाकों की सेकड़ो एकड़ जमीन पर किस कांग्रेसी नेता कब्जा है यह भी सभी जानते हैं।
पठानकोट के मिरथल, माधोपुर और पठानकोट में ब्यास पर मुकेरिया-तलवाड़ा में सत्तारूढ़ कांग्रेसियों, भाजपा विधायकों और बादल समूह द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे रेत और भू-माफिया का जिक्र करते हुए चीमा ने कहा कि पंजाब के लोगों ने 2022 में इसे खत्म करने के लिए प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है।उन्होंने कहा कि आप सरकार लोगों और सूबे में हो रही लूट खसूट को रोककर एक समृद्ध पंजाब बनाएगी। साथ ही पंजाब और पंजाबियों को लूटने वाले उनके गुनहगारों से पाई पाई की हिसाब लेगी।
इस अवसर पर जिला महासचिव ठाकुर मनोहर सिंह, वरिष्ठ नेता विजय कटारूचक, ब्लॉक अध्यक्ष सुरिंदर शाह, पवन कुमार, नरेश सैनी, रिंका सैनी, रमन कुमार, सोहन लाल, बलजिंदर कौर, दलविंदर राणा, सुखबीर सिंह, कुलबीर सहित अन्य मौजूद थे।