भाजपा के सिख नेता मनजिन्दर सिंह सिरसा ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की तरफ से राज्य में धर्म परिवर्तन को लेकर दिए ब्यान की जोरदार निंदा की है।
और पढ़े :-भ्रष्टाचार और माफिया खत्म कर देश में ईमानदार शासन की मिशाल कायम करेंगे – भगवंत मान
वर्णनयोग है कि चन्नी ने एक टी.वी. इंटरव्यू में कहा है कि शायद प्यार न मिलने कारण सिख जो है वह ईसाई धर्म अपना रहे हैं। यहां जारी किए एक ब्यान में मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि यह बहुत ही शर्म वाली बात है कि चरनजीत सिंह चन्नी इसाईयों की चंद वोटों लेने की खातिर ऐसे शर्मनाक बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिन्द सिंह साहिब ने अपने चार साहिबजादों और अपने पिता की शहादत के बाद सिखी की बख्शीश हमें की थी। यह फ्रिज और टी.वी. देकर खरीदी सिखी नहीं है बल्कि शहादतों देकर बना सिख धर्म है।