सहकारिता मंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की

चण्डीगढ़, 2 अक्तूबर – हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने आज बावल में आयोजित आजादी अमृत काल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश में महापुरूषों की जयंती मनाकर उन्हें याद किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज देश की दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है, इनके सिद्धांत व आदर्श सदैव सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करते रहेंगे। आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती पर इन महान विभूतियों को नमन कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह जयंती इसलिए भी खास है क्योंकि भारत आजादी का अमृत पर्व मना रहा है। उन्होंने नागरिकों से आह्वïान किया कि वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांतों व आदर्शों पर चलकर देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि महात्मा गांधी जी का जीवन सत्य, अहिंसा, निष्काम सेवा, त्याग के आदर्शों के प्रति समर्पित था। उनके आदर्शों पर पूरी निष्ठा, संकल्प के साथ चलकर ही सुनहरे भविष्य तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने देश की आजादी में गांधी जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाने में बापू का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने स्वदेशी, स्वच्छता, ग्राम स्वराज मंत्रों को अपनाया।
सहकारिता मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि शास्त्री जी की सादगी और निर्णायकता के लिए पूरे भारत में उनकी प्रशंसा की जाती है |

 

और पढ़ें :-  करनाल के मंदीप सिंह चौहान को रजत कमल से नवाज़ा गया