–जिला वासीयों से कोरोना टीकाकरण और टेस्टिंग के करवाने के लिए की अपील
बरनाला, 26 अप्रैल
जिला बरनाला में कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन और सेहत विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है जिस तहत निरंतर कोरोना पीड़तों को हर प्रकार की सेहत सुविधा मुहैय्या करवाने के प्रयत्न किये जा रहे हैं.
यह जानकारी ज़िला लोक संपर्क दफ्तर के हफ्तावरी फेसबुक लाइव प्रोग्राम दौरान देते हुए सिविल सर्जन बरनाला डा हरिंदरजीत सिंह ने बताया कि कोरोना पीड़तों को ऑक्सीजन और दवाइयां समें अनुसार मुहैया करवाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि डिप्टी कमिशनर बरनाला श्री तेज परताप सिंह फूलका के निर्देश अनुसार अब तक ज़िला बरनाला में 97,644 कोरोना सबंधी सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 3439 केस पाज़ीटिव आये थे. पिछले 24 घंटों के दौरान 127 नए कोरोना पाज़ीटिव मरीज़ आये हैं और इस वक्त जिला बरनाला में 420 एक्टिव केस हैं.
कोरोना के टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए डा हरिंदरजीत सिंह ने बताया की अब तक ज़िला बरनाला में 41,333 खुराकें वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. सरकार के आदेशों के अनुसार 1 मई से 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोग भी वैक्सीन लगवा सकते हैं.
उन्होंने बताया के ज़िला बरनाला में कोरोना पाज़ीटिव मरीज़ों को सोहल पत्ती में स्थित लेवल 2 सेहत सुविधा केंद्र में दाखिल करने की सहूलत है. इस हस्पताल में 50 बिस्तरों की क्षमता है. इसी तरह महल कलां सेहत केंद्र में 30 बिस्तरों के सामर्थय वाला केंद्र बनाया गया है जहां इस वक्त एक मरीज़ इलाज अधीन है. इस वक्त जिला बरनाला में 80 बिस्तरों की सहूलत कोरोना पीड़तों के लिए मौजूद है और ज़रूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जा सकता है. उन्होनें बताया की इस वक्त जिला बरनाला में कुल 27 कोरोना पाज़ीटिव मरीज़ दाखिल हैं और इनमें से 18 मरीज़ ऑक्सीजन पर हैं. सरकारी हस्पतालों में ऑक्सीजन की सहूलत मुफ्त दी जा रही हैं.
इस सबंधी जिला प्रशासन बरनाला द्वारा शुरू की गई पहलक़दमी के बारे में जानकारी देते हुए डा हरिंदरजीत सिंह ने बताया की प्रशासन की तरफ से व्हाट्स एप्प नंबर 88377-25608 जारी किया गया हैं. कोई भी व्यक्ति कोरोना टीकाकरण और टेस्टिंग सबंधी सेहत केंद्रों की जानकारी लेने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकता है. साथ ही अगर कोई कोरोना के लक्षण वाले मरीज़ सबंधी कोई भी जानकारी देना चाहता हैं तो वो भी दी जा सकती हैं. इस सबंधी जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
जिला मास मीडिया अफसर कुलदीप सिंह ने जिला निवासियों को अपील की मास्क पहनना और कोरोना सबंधी बाकी सारी हिदायतों का ख्याल रखा जाए. उन्होंने कहा के कोरोना टीकाकरण ज़रूर करवाना चाहिए और टीका लगने के बाद भी कोरोना सबंधी हिदायतों का पालन करना ज़रूरी हैं. उन्होनों कहा की सरकारी सेहत केंद्रों में कोरोना टीकाकरण बिलकुल मुफ्त हैं और यह सुरक्षित भी हैं.