म्यूंसीपल भवन में कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाया

चंडीगढ़, 23 अप्रैलः
अधिक से अधिक फ्रंटलाईन वर्करों को कोविड-19 टीकाकरण के अधीन कवर करने के उद्देश्य से आज म्यूंसीपल भवन, सैक्टर-35 चंडीगढ़ में कोविड-19 वैकसीनेशन कैंप लगाया गया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि म्यूंसीपल भवन में लगाए इस कैंप में 150 व्यक्तियों ने टीका लगवाया।

—–
Spread the love