डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता द्वारा टीका लगवाने वाले पुलिस कर्मियों की प्रशंसा
चंडीगढ़, 4 फरवरी:
कोविड—19 टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्रों में पुलिस मुलाजिमों की संख्या में दिन प्रतिदिन भारी वृद्धि देखी जा रही है। आज राज्यभर में कुल 1146 पुलिस कर्मियों ने टीका लगवाया है। मुहिम के तीसरे दिन, अब तक राज्यभर में कुल 1611 पुलिस मुलाज़ीम टीका लगवा चुके हैं।
एक ही दिन में 213 पुलिस कर्मचारियों को टीका लगवाने वाला जालंधर पुलिस कमिश्नरेट अगुआ रहा जबकि 123 पुलिस मुलाजिमों को टीका लगवाकर मानसा दूसरे स्थान पर और 101 पुलिस मुलाज़ीमों द्वारा टीका लगवाने के कारण लुधियाना शहर तीसरा स्थान हासिल किया।
इंस्पेक्टर जनरल पुलिस (आई.जी.पी) बठिंडा जसकरन सिंह और पुलिस कमिश्नर (सी.पी.) अमृतसर सुखचैन सिंह गिल के अलावा 9 एस.एस.पीज़. और 3 कमांडैंटस द्वारा टीकाकरण मुहिम के तीसरे दिन टीका लगवाया गया।
डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने उन सभी पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की जो सवैच्छा से ख़ुद को और अपने लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए टीका लगवाने के लिए आगे आए।
जि़क्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा मंगलवार को पुलिस हैडक्वार्टर में फ्रंटलाईन वर्करों के लिए कोविड—19 टीकाकरण मुहिम के दूसरे चरण की शुरूआत की गई थी।