जून माह के लिए कोविड टीकाकरण की रणनीति तैयार

VACCINATION
VACCINATION

शिमला 09 जून 2021
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से आरम्भ किया गया है। प्रदेश में लोगों को अब तक 2478330 खुराकें लगाई जा चुकी हैं, जिनमें से 2041386 पहली खुराक और 436944 दूसरी खुराक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में पात्र आयु समूहों में अधिक से अधिक आबादी का टीकाकरण करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार ने टीकाकरण कार्य में तीव्रता लाने के लिए विभिन्न निर्णय लिए हैं।
उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और प्राथमिकता समूहों, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं के लिए सप्ताह में 4 दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। जबकि सोमवार और वीरवार के दिन 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं व प्राथमिकता वाले समूहों के लाभार्थी 19 जून, 2021 से पहले टीके की पहली खुराक लगवा सकते हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए 14 व 17 जून, 2021 (सोमवार और गुरुवार) को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिलों को 18 से 44 वर्ष की आबादी के अनुपात के आधार पर वैक्सीन का आवंटन किया गया है। राज्य में जिलों के लिए पहले से स्थापित तंत्र के अनुसार वैक्सीन आपूर्ति को बनाए रखा जाएगा।
उन्होंनेे कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनजातीय व दुर्गम क्षेत्रों के लिए तैयार की गई रणनीति के अनुसार ही टीकों का उपयोग किया जाएगा। जनजातीय, दुर्गम क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आॅनसाइट पंजीकरण सुविधा द्वारा टीकाकरण सत्र आयोजित किया जा सकता है जबकि अन्य क्षेत्रों में सत्रों को आॅनलाइन बुक करना आवश्यक होगा। टीकाकरण के लिए सत्र का शेड्यूल टीकाकरण की तिथि से दो दिन पहले दोपहर 2.30 बजे से 3 बजे के बीच जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रकाशित किए जाएंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि 14 जून, 2021 को प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 266 व 17 जून, 2021 को 261 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएगे। जिनमें जिला बिलासपुर में 14 जून, 2021 को 14 सत्र व 17 जून, 2021 को 14 सत्र, चंबा में 14 जून, 2021 को 19 सत्र व 17 जून, 2021 को 20 सत्र, हमीरपुर में 14 जून, 2021 को 16 सत्र व 17 जून, 2021 को 15 सत्र, कांगड़ा में 14 जून, 2021 को 59 सत्र व 17 जून, 2021 को 58 सत्र, किन्नौर में 14 जून, 2021 को 4 सत्र व 17 जून, 2021 को 3 सत्र, कुल्लू में 14 जून, 2021 को 17 सत्र व 17 जून, 2021 को 16 सत्र, लाहौल स्पीति में 14 जून, 2021 को एक सत्र व 17 जून, 2021 को एक सत्र, मंडी में 14 जून, 2021 को 39 सत्र व 17 जून, 2021 को 39 सत्र, शिमला में 14 जून, 2021 को 33 सत्र व 17 जून, 2021 को 32 सत्र, सिरमौर में 14 जून, 2021 को 22 सत्र व 17 जून, 2021 को 21 सत्र, सोलन में 14 जून, 2021 को 24 सत्र व 17 जून, 2021 को 24 सत्र, ऊना में 14 जून, 2021 को 18 सत्र व 17 जून, 2021 को 18 सत्र आयोजित किए जाएंगे।

Spread the love