सी.पी. राकेश अग्रवाल द्वारा बलात्कार पीड़ितों के सशक्तिकरण के लिए प्रोजैक्ट सवेरा की शुरूआत

ए.डी.सी.पी. रुपिन्दर सरा के दिमाग़ी खोज प्रोजैक्ट का उद्देश्य, पीड़ितों को सी.आई.आई. के सहयोग द्वारा पैरों पर खड़ा करना
लुधियाना, 23 जुलाई 2021
बलात्कार पीड़ितों को उनके पुनर्वास में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से लुधियाना पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल ने आज प्रोजैक्ट सवेराः एक नई सुबह, एक नई शुरुआत का आरंभ स्थानीय लुधियाना पुलिस के एक इंटरऐक्टिव सैशन के दौरान कनफड्रेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सी.आई.आई.) के साथ किया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए ए.डी.सी.पी. लुधियाना रुपिन्दर कौर सरा, यह प्रोजैक्ट जिनकी दिमाग़ी खोज है, ने कहा कि पीड़ितों के उज्जवल भविष्य के निर्माण और उनकी मेहनत द्वारा उनके सपनों को साकार करने के साथ-साथ प्रभावित परिवारों को समाज में सम्मानजनक जीवन जीने का मौका देने की कोशिश की जा रही है।
इस मौके पर संबोधन करते हुए पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल ने कहा कि एक समाज होने के नाते यह हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है कि हम इन पीड़ितों की सहायता करें, न कि सिर्फ़ एक ड्यूटी के तौर पर काम करें। उन्होंने आगे बताया कि हम पीड़ि़त लोगों को रोज़गार देकर उनको सशक्त बनाना चाहते हैं और उन्होंने आगे बताया कि सी.आई.आई. पहले ही सहयोग के लिए वचनबद्ध है।
प्रोजैक्ट के पीछे की प्रेरणा को साझा करते हुए सरा ने कहा, ’’इस तरह के बहुत से मामले हैं और मैंने हमेशा यह सोचा कि उनके जीवन को बेहतर बनाने में सहायता के लिए क्या किया जा सकता है’’। उन्होंने अन्य ऐसीं संस्थाओं को पीड़ितों और उनके बच्चों को वित्तीय सहायता /शिक्षा प्रदान करने के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा कि उनको रोज़गार मुहैया करवाना इस दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
इन पीड़ितों को बातचीत करने और उनको भावनात्मक सहायता प्रदान करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए सरा ने बताया कि सामाजिक संगठनों द्वारा इस मोर्चे की तरफ चलने की कोशिश की जा रही है।
प्रोजैक्ट सवेरा टीम का नेतृत्व ए.डी.सी.पी. ज़ोन 4 रुपिन्दर कौर सरा के साथ विधाता ग्रुप ऐंटरप्रन्यौर के ज्वाइंट एम.डी. अमित जुनेजा, सहज सॉल्यूशंस के डायरैक्टर और सी.आई.आई, लुधियाना के मौजूदा चेयरमैन अशप्रीत सिंह साहनी के अलावा एच.आर.बी.एल. ग्रुप के एम.डी. और मौजूदा वाइस चेयरमैन सी.आई.आई, लुधियाना के अध्यक्ष अश्विन नागपाल द्वारा किया जा रहा है। सीनियर सलाहकार और पीडियाट्रिक क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट इन क्लीयो मदर एंड चाइल्ड इंस्टीट्यूट, लुधियाना डॉ. महक बंसल, डॉ. वीनस बंसल, सीनियर साईकोलॉजिस्ट डॉ. राशि मैंबर के तौर पर शामिल हैं।

Spread the love