उप-तहसील रामगढ़ और फलसूण्ड तहसील में क्रमोन्नत नवीन उप तहसील नाचना व मोहनगढ़ का भी सृजन

जयपुर, 9 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर जिले की रामगढ़ एवं फलसूण्ड उप-तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने तथा जिले के नाचना (तहसील पोकरण) एवं मोहनगढ़ (तहसील जैसलमेर) को नवीन उप-तहसील बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
श्री गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों के निस्तारण में सुगमता होगी। क्रमोन्नत तहसील रामगढ़ में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 10 पटवार मण्डल व 53 राजस्व ग्राम, फलसूण्ड में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 10 पटवार मण्डल व 91 राजस्व ग्राम शामिल होंगे। साथ ही, नवीन उप तहसील नाचना में 2 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 8 पटवार मण्डल व 45 राजस्व ग्राम तथा मोहनगढ़ में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त तथा 12 पटवार मण्डल व 82 राजस्व ग्राम शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2022-23 के बजट सत्र के दौरान प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न नए तहसील कार्यालय खोलने, उप-तहसीलों के क्रमोन्नयन एवं नए उप-तहसील कार्यालय खोलने की घोषणाएं की थीं।

 

और पढ़ें :-  जोधपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस के भवन निर्माण के लिए 77.31 करोड़ रूपए स्वीकृत

Spread the love