जयपुर, 28 मई । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उदयपुर जिले की सलुम्बर तहसील का पुनर्गठन करते हुए उप-तहसील झल्लारा को तहसील में क्रमोन्नत करने तथा जिले के बावलवाडा (तहसील खेरवाडा) को नवीन उप तहसील बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
श्री गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों के निस्तारण में सुगमता होगी। इस प्रस्ताव के अन्तर्गत क्रमोन्नत तहसील झल्लारा में 5 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त तथा 19 पटवार मण्डल व 130 राजस्व ग्राम तथा नवीन उप तहसील बावलवाडा में 2 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 9 पटवार मण्डल व 53 राजस्व ग्राम शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में प्रशासनिक सुदृढीकरण की दृष्टि से प्रदेश में प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार संबंधी घोषणा की थी।