वायुसेना स्टेशन अमृतसर कैंट द्वारा साईकिल अभियान

AIRFORCE STATION
CYCLE EXPEDITION BY AIRFORCE STATION AMRITSAR CANTT

 

अमृतसर, 29 अक्तूबर 2021

भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ समारोह के अंश के रूप में (आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत) 29 अक्टूबर 21 को वायुसेना स्टेशन अमृतसर कैंट द्वारा आयोजित साईकिल अभियान से वापिस लौटे 19 वायुयोद्धाओं का समारोह में शानदार स्वागत किया गया।

और पढ़ो :-जोएैन ठक्करवाल को पंजाब कांग्रेस का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया।

इस साईकिल अभियान का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर बलराज शर्मा ने किया। इस अभियान को 25 अक्टूबर 21 को वायुसेना स्टेशन अमृतसर कैंट के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन अनमोल मेहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दल ने साईकिल से अमृतसर से भारत-पाकिस्तान बार्डर आरएस पुरा (जम्मू) तक की 540 किलोमीटर की दूरी तय की। ये दल साईकिल चलाते हुए बटालागुरदासपुरपठानकोटलखनपुरसाम्बाजम्मू से होते हुए आरएसपुरा बार्डर पहुॅचा और साहसिक भावना के प्रदर्शन और कैरियर की उत्तम संभावनाओं के बारे में युवाओं को जागरुक करते हुए वापस आया।

 

Spread the love