डिप्टी कमिश्नर द्वारा सुविधा कैंप का उद्घाटन, 98 लाभपातरियों को मौके पर ही सौंपे पैंशन के परवानगी पत्र

SUVIDHA CAMP
ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵਲੋਂ ਸੁਵਿਧਾ ਕੈਂਪਾਂ ਦਾ ਉਦਘਾਟਨ, 98 ਲਾਭਪਾਤਰੀਆਂ ਨੂੰ ਮੌਕੇ ’ਤੇ ਹੀ ਸੌਂਪੇ ਪੈਨਸ਼ਨ ਪ੍ਰਵਾਨਗੀ ਪੱਤਰ
पंजाब सरकार की लोक कल्याणकारी स्कीमों का एक ही छत के नीचे लाभ उठाने के लिए ज़िला निवासियों को दिया आमंत्रण
29 अक्तूबर को फिर लगाए जाएंगे कैंप

जालंधर, 29 अक्तूबर 2021

जिला निवासियों को एक ही छत के नीचे पंजाब सरकार की 19 लोक कल्याणकारी स्कीमों का लाभ उठाने में सहायता प्रदान करने के लिए ज़िला प्रशासन जालंधर की तरफ से ज़िला और सब-डिविज़न स्तर पर सुविधा कैंप लगाए गए, जहाँ पंजाब सरकार की अलग -अलग कल्याणकारी स्कीमों से सम्बन्धित फार्म भरे गए।

और पढ़ो :-प्रशासन ने डेंगू के ख़िलाफ़ मुहिम को किया तेज़, जालंधर में निकालीं गई जागरूकता रैलियाँ: डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी

ज़िला प्रशास्निक कंपलैक्स में सुविधा कैंप का उद्घाटन करने के अवसर पर डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री घनश्याम थोरी ने कहा कि यह कैंप पंजाब सरकार की लोक कल्याणकारी स्कीमों को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने बताया कि आज गुरूवार को ज़िला जालंधर में ज़िला प्रशास्निक कंपलैक्स जालंधर, फिल्लौर, नकोदर और शाहकोट में चार कैंप लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह 29 अक्तूबर को भी यह कैंप लगाए जाएंगे। श्री थोरी की तरफ से ज़िला प्रशास्निक कंपलैक्स में लगाए गए सुविधा कैंप के दौरान बुढापा पैंशन के 80, विधवा पैंशन के 14, बेसहारा /अनाथ पैंशन के चार और विशेष ज़रूरतों (दिव्यांग) श्रेणी का एक पैंशन पत्र मौके पर ही योग्य लाभपातरियों को सौंपे गए।

मुख्य मंत्री पंजाब स.चरनजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की इस शुरुआत को निवेकली पहल करार देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह मुहिम लोगों को कल्याणकारी स्कीमों का लाभ पहुँचाने में बहुत लाभदायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर आने वाले लोगों को 19 कल्याणकारी स्कीमों जिन में बस पास, एल.पी.जी., बिजली बिल माफी, बिजली सम्बन्धित शिकायतें, सी.एल.यू., सामाजिक सुरक्षा स्कीमों, सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना, जल सप्लाई कुनैकशन, राजस्व विभाग, कर्ज़े, पाँच मरले के प्लाटों की अलाटमैंट, आशीर्वाद स्कीम और वज़ीफ़ा स्कीम शामिल हैं, के लिए फार्म भरने में सहायता प्रदान की गई।

इस अवसर पर लाभपातरियों के साथ बातचीत करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने उनको राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए आगे आने का न्योता दिया । उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से विभिन्न लोक कल्याणकारी स्कीमों का लाभ मुहैया करवाने के लिए अलग -अलग विभागों को एक ही छत के नीचे लाया गया है। उन्होंने ज़िला निवासियों को न्योता दिया कि वह इन कैंपों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और आने वाले दिनों में जिले भर में ऐसे ओर कैंप लगाए जाएंगे।

इससे सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए ज़िला सामाजिक सुरक्षा अफ़सर, जालंधर श्री वरिन्दर कुमार ने बताया कि सुविधा कैंप दौरान सामाजिक सुरक्षा स्कीमों के लिए 154 लाभपातरियों के फार्म भरे गए थे जिन में से 151 योग्य पाए गए और 98 लाभपातरियों को मौके पर ही परवानगी पत्र सौंपे गए। उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से जिले भर में 1.87 लाख लाभपातरियों जिन में 1,23,024 बुढापा पैनशनरों, 42,652 विधवा पैनशनरों, 10743 विशेष ज़रूरतों वाले व्यक्ति और 10834 बेसहारा /दूसरों पर निर्भर बच्चे शामिल हैं, को 28,08,49,500 रुपए की प्रति महीना पैंशन मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने लाभपातरियों से अपील की कि यदि उनको पैंशन राशि बैंक खातों में प्राप्त करने में कोई मुश्किल पेश आ रही है तो तुरंत आधार कार्ड की कापी विभाग के पास जमा करवाई जाये। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (जनरल) अमरजीत बैंस, उप मंडल मैजिस्ट्रेट बलबीर राज सिंह, हरप्रीत सिंह अटवाल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Spread the love