कहा, सभी स्कूल और कालेज योग्य नौजवानों की पहचान करके वोटर सूची में रजिस्ट्रेशन को विश्वसनीय बनाये
20 और 21 नवंबर को समूह पोलिंग बूथों पर लगाए जा रहे स्पैशल कैंपों के दौरान बी.एल.ओज़ को अधिक से अधिक वोटरों तक पहुँच करने के भी निर्देश जारी
जालंधर,18 नवंबर 2021
लोकतंत्रीय प्रक्रिया में अधिक से अधिक नौजवानों की भागीदारी को विश्वसनीय बनाने के लिए डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री घनश्याम थोरी ने जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं को निर्देश दिए कि उन की संस्थाओं में 18 वर्ष या इस से अधिक आयु के योग्य नौजवानों को वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड करने के लिए लगाए जा रहे विशेष कैंपों के दौरान अधिक से अधिक नौजवानों को वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड करने को विश्वसनीय बनाया जाये।
और पढ़ें :-डॉ. वेरका द्वारा गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर लोगों को बधाई
श्री थोरी ने बताया कि इससे सम्बन्धित जारी शड्यूल अनुसार जिले के 54 कालेजों में यह विशेष मुहिम की शुरुआत 17 नवंबर से की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को पी.टी.एम. आर्य कालेज नूरमहल, पी.एस.आई. आफ साईंस एंड टैकनॉलॉजी, नकोदर, गवर्नमैंट आई.टी.आई. नकोदर, सत्यम कालेज नकोदर में वोटर रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जाऐंगे जबकि 22 नवंबर को भक्त नर्सिंग कालेज मुद्ध, संत अवतार सिंह कालेज सीचेवाल, माता साहिब कौर कालेज (फार वूमैन) दादूवाल, ई.पी.एस. कालेज नरसिंग मलसियाँ, 23 नवंबर को माता गुजरी कालेज, करतारपुर, एस.जी.एस.एम. जनता कालेज करतारपुर, डा. बी.आर अम्बेदकर एन.आई.टी. जालंधर, सरकारी आई.टी.आई. करतारपुर, 24 नवंबर को सैंट सोलजर कालेज बस्ती दानिशमन्दा, सैंट सोलजर मैनेजमेंट एंड टैकनॉलॉजी इंस्टीट्यूट कपूरथला रोड, एम.जी.एन. कालेज आफ एजुकेशन,जालंधर, पैराडाईज़ कालेज आफ एजुकेशन जालंधर, एच.एम.वी. कालेज जालंधर और ए.पी.जे कालेज जालंधर में वोटर रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसी तरह 25 नवंबर को गवर्नमैंट कालेज आफ एजुकेशन, लाडोवाली रोड, जालंधर और गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी,लाडोवाली रोड, जालंधर, 26 नवंबर को खालसा कालेज ला जालंधर, खालसा कालेज,जालंधर, ए.पी.जे.कालज फ़ाईन आर्टस जालंधर, ट्रिंटी कालेज जालंधर, गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी रीजनल कैंपस, लद्धेवाली रोड, जालंधर, गवर्नमैंट कालेज आफ एजुकेशन जालंधर, गवर्नमैंट आई.टी.आई.(लड़कियां) लाजपत नगर जालंधर, तारीख़ 27 नवंबर को लायलपुर खालसा कालेज (लड़के) जालंधर, पोलीटेकनिक कालज(लड़कियां) लाडोवाली रोड,जालंधर, के.एम.वी.कालेज जालंधर, मेहर चंद टैकनिकल इंस्टीट्यूट जालंधर, डी.ए.वी.कालज,जालंधर, डी.ए.वी.इंस्टीच्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टैकनॉलॉजी, जालंधर, दोआबा कालेज जालंधर, मेहर चंद बहु तकनीकी कालेज,जालंधर, 29 नवंबर को संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी ख्याला, गुरू नानक खालसा कालेज ड्रोली कलाँ, गुरू नानक पोलीटेकनिक कालेज कठार, जनता कालेज भोगपुर, गवर्नमैंट आई.टी.आई. भोगपुर और 30 नवंबर 2021 को जी.जी.एस गवर्नमैंट कालेज जंडियाला, इनोसैंट हार्ट कालेज आफ एजुकेशन जालंधर, बनारसी दास आर्य कालेज हकीकत रोड, जालंधर कैंट, लायलपुर खालसा कालेज फार वुमैन जालंधर, सरकारी कालेज शाहकोट और गवर्नमैंट आई.टी.आई. शाहकोट में वोटर रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। इस मुहिम को सुचारू ढंग से पूर्ण करने के लिए डिप्टी कमिश्नर की तरफ से शैक्षणिक संस्थाओं से तालमेल रखने के लिए कर्मचारियों को भी तैनात किया गया।
श्री थोरी ने आगे बताया कि ज़िला प्रशासन की तरफ से ज़िला निवासियों के लिए वोटर सूचियों में अपने नाम वैरीफिकेशन, नई वोट बनाने, वोटर का विवरण और वोटर शिनाख्ती कार्ड में दुरुस्ती के लिए आने वाली विधानसभा मतदान -2022 को मुख्य रखते एक बार फिर 20 और 21 नवंबर 2021 को जिले के सभी पोलिंग बूथों पर विशेष कैंप लगाने की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 1974 पोलिंग बूथों पर सबंधित बी.ऐल.ओज़ की तरफ से निजी तौर पर बैठ कर वोटरों की तरफ से दावे और एतराज़ों को प्राप्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र फिल्लौर में 242 पोलिंग बूथ हैं और इसी तरह नकोदर 252, शाहकोट 250, करतारपुर 228, जालंधर पश्चिमी 183, जालंधर सैंट्रल 190, जालंधर उत्तरी 196, जालंधर कैंट 216 और विधानसभा क्षेत्र आदमपुर में 217 पोलिंग बूथ बनाऐ गए हैं।
श्री थोरी ने बताया कि इन पोलिंग बूथों पर वोटरों की सुविधा के लिए अमला तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि सबंधित विधानसभा क्षेत्र के ई.आर.ओ और ए.ई.आर.ओज़ की तरफ से पोलिंग बूथों का दौरा करके चल रही प्रक्रिया से सम्बन्धित लोगों से बातचीत भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से यह काम पहल के आधार पर करवाया जा रहा है और नौजवानों की कम रजिस्ट्रेशन वाले ई.आर.ओज़ से विस्तार में स्पष्टीकरण माँगा जायेगा।
श्री थोरी ने ज़िला निवासियों से अपील की कि लोकतंत्रीय प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनने के लिए इन कैंपों का अधिक से अधिक लाभ उठाया जाये। उन्होंने कहा कि यह कैंप देश में लोकतंत्रीय प्रणाली को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाऐंगे। उन्होंने बताया कि इन कैंपों द्वारा यह विश्वसनीय बनाया जा रहा है कि कोई भी योग्य वोटर वोट बनाने से वंचित न रह जाये। वर्णनयोग्य है कि कोई भी योग्य वोटर अपने आप को वोटर के तौर पर नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एन.वी.एस.पी.) पर रजिस्टर्ड करवा सकता है।