डिप्टी कमिश्नर ने विशेष ज़रूरतों वाले विद्यार्थियों के साथ सांझी की दीवाली की खुशीआं

GHANSHYAM
ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਲੋੜਾਂ ਵਾਲੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨਾਲ ਸਾਂਝੀਆਂ ਕੀਤੀਆਂ ਦੀਵਾਲੀ ਦੇ ਤਿਉਹਾਰ ਦੀਆਂ ਖੁਸ਼ੀਆਂ
विद्यार्थियों और बुज़ुर्गों को कंबल और सवैटर भी बाँटे
कहा, विशेष ज़रूरतों वाले विद्यार्थी हमारे समाज का अटूट अंग, इनकी तरफ विशेष ध्यान देने की जरूरत

जालंधर, 3 नवम्बर 2021

डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी ने आज मकसूदां में रैड्ड क्रास डैफ और डंब स्कूल और प्रयास स्कूल के विशेष ज़रूरतों वाले बच्चों के साथ दीवाली का त्योहार मनाया।

और पढ़ें :-मुख्यमंत्री द्वारा रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिकों के लिए 3100 रुपए की वित्तीय राहत देने का ऐलान

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर ने स्कूल के बच्चों के साथ करीब एक घंटा व्यतीत    किया और उनको मिठाईयां बाँटी। उन्होंने स्कूल प्रबंधकों से उनकी प्रगती के बारे में जानकारी भी ली। विद्यार्थियों के साथ दीवाली के पवित्र त्योहार की खुशियाँ सांझा करते हुए वह उनके साथ अलग -अलग गतिविधियों में शामिल भी हुए।

श्री थोरी ने इस अवसर पर अध्यापकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दी। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि दीवाली रौशनी का त्योहार है, जिसे देश भर में धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि इस त्योहार की महत्ता को देखते हुए विद्यार्थियों के साथ इस त्योहार की खुशियां सांझा करने के लिए उन्होंने निजी तौर पर इस स्कूल का दौरा करने का फ़ैसला लिया।

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने मौके पर मौजूद रैड्ड क्रास सीनियर सिटीज़नज़ होम के बुज़ुर्गों के साथ भी दीवाली का त्योहार मनाया। उन्होंने जहाँ विद्यार्थियों और बुज़ुर्गों को कंबल, सवैटर और मिठाईयां बाँटी ,वहीं इन संस्थानों को हर संभव मदद देने के लिए प्रशासन की वचनबद्धता को भी दोहराया।

उन्होंने आशा अभिव्यक्ति करते हुए कहा कि यह त्योहार इन विद्यार्थियों के जीवन में बहुत सी खुशियां ले कर आएगा। श्री थोरी ने कहा कि ऐसे विशेष ज़रूरतों वाले विद्यार्थी हमारे समाज का अटूट अंग हैँ और यदि इनको प्यार और स्नेह दिया जाये तो वह ज़िंदगी में कमाल कर सकते है। श्री थोरी ने मानवता की सही अर्थ में सेवा कर रहे इस स्कूल को सुचारू ढंग के साथ चलाने के लिए रैड्ड क्रास सोसायटी को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया और कहा कि इन विशेष ज़रूरतों वाले विद्यार्थियों को बढिया शिक्षा दे कर इनके सशक्तीकरन के लिए कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।

इस अवसर पर सचिव रेड क्रास इंद्र देव मिनहास और अन्य भी मौजूद थे।

Spread the love