समाजिक सुरक्षा मासिक पैंशन को 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए करने का रास्ता साफ

NEWS MAKHANI
1 जुलाई से लागू होगी बढ़ी हुई पैंशन
चंडीगढ़, 6 जूनः
सामाजिक सुरक्षा मासिक पैंशन को 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए करने के लिए मंजूरी दे दी गई है। पैंशन में यह वृद्धि सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी किये गए नोटीफिकेशन के साथ 1 जुलाई से लागू हो जायेगी।
इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस नोटीफीकेशन ने बुजुर्गों, दिव्यांग व्यक्तियों, विधवाओं और बेसहारा महिलाओं के अलावा आश्रित बच्चों की पैंशन दोगुनी करने के लिए मार्ग प्रशस्त कर दिया है। इसके साथ ही इस साल के बजट सैशन दौरान प्रतिबद्ध़ राज्य सरकार की वचनबद्धता के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पैंशन अधीन आते समाज के पिछड़े वर्गों के सभी योग्य लाभार्थीयों को प्रति माह 1500 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए भी एक लाभप्रद प्रयास है।
जिक्रयोग्य है कि मासिक पैंशन 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए (दोगुनी) करने के मद्देनजर 2021-22 दौरान 4,000 करोड़ रुपए का बजट अलाॅट किया गया है जोकि साल 2020-21 के 2,320 करोड़ रुपए के बजटीय खर्च के मुकाबले 72 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। साल 2019-220 और 2020-21 में क्रमवार 2,089 करोड़ और 2,277 करोड़ रुपए की सामाजिक सुरक्षा पैंशन बांटी गई, जोकि पिछली अकाली-भाजपा सरकार द्वारा साल 2016-17 में दी गई केवल 747 करोड़ रुपए की पैंशन की अपेक्षा तीन गुणा अधिक बनती है। साल 2020-21 दौरान अनुसूचित जाति से संबंधित 13 लाख लाभार्थीयों समेत कुल 25.55 लाख लाभार्थीयों को पैंशन दी गई।
बताने योग्य है कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में कोविड महामारी में अनाथ हुए सभी बच्चों के लिए ग्रैजूएशन तक मुफ्त शिक्षा का ऐलान किया है। यह प्रयास उन परिवारों के लिए भी फायदेमंद है जो कोविड के कारण अपना रोजी-रोटी कमाने वाला सदस्य गंवा चुके हैं। यह लाभ 1 जुलाई, 2021 से दिए जाएंगे।
Spread the love