पंजाब के 70 प्रतिशत से ज्यादा रुटों पर प्राइवेट बसें चलती है जिसमें यात्रा मुफ्त नहीं की गई है – राघव चड्ढ़ा
ग्रामीण पंजाब जहां एक गांव को दूसरे गांव से प्राइवेट बसें जोड़ती है उनको फ्री नहीं किया गया है
सरकारी बसों में भी वॉलवो, एसी व एचवीएसी को फ्री नहीं किया गया है, यह पंजाब के लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला काम है
केजरीवाल मॉडल की नकल कर रहे कैप्टन अमरिंदर को सलाह, नकल में भी अकल चाहिए
आम आदमी पार्टी की मांग, प्राइवेट, ग्रामीण व लिंक रोड की बसों में भी महिलाओं के लिए यात्रा फ्री करे सरकार – राघव चड्ढ़ा
एक बाबू व एक झूठ के सौदागर राजनीतिक विशेषज्ञ के सहारे सरकार को छोड़ कैप्टन खुद फार्म हाउस में आराम फरमा रहे हैं – राघव चड्ढ़ा
कैप्टन को चेतावनी, अगर केजरीवाल मॉडल की कॉपी करनी है तो पूरी करो और पंजाब में भी मुफ्त बिजली दो – राघव चड्ढ़ा
चंडीगढ़, 1 अप्रैल 2021
कैप्टन सरकार के महिलाओं के लिए फ्री बस सफर की घोषणा पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह पूरी तरह से खोखला वादा है। इस घोषणा के माध्यम से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के लोगों की आंखों में धूल झोक रहें हैं। पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए आप पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढ़ा ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कैप्टन सरकार ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार की योजनाओं का नकल करते हुए पंजाब की महिलाओं के लिए फ्री बस सफर की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने करीब दो साल पहले ही दिल्ली की आम महिलाओं के लिए डीटीसी की बसों में सफर मुफ्त कर दिया था। लेकिन कैप्टन सरकार ने केजरीवाल सरकार की योजनाओं का अच्छी तरह से नकल नहीं किया, इसलिए यह वादा खोखला बन गया क्योंकि नकल करने के लिए भी अकल चाहिए। कैप्टन सरकार ने सिर्फ सरकारी बसों में महिलाओं के लिए फ्री सफर कराने का घोषणा की है जबकि पंजाब की ज्यादातर रूटों पर प्राइवेट बसें चलती है। लेकिन सरकार ने प्राइवेट बसों को फ्री नहीं किया है और न ही उसके किराए में कोई कमी करने की घोषणा की है। सरकारी बसों में भी एसी और वॉलवो बसों को फ्री नहीं किया गया है। सिर्फ सामान्य सरकारी बसों को फ्री कर कैप्टन सरकार अपनी वाहवाही कर रही है।
इस योजना पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार की यह घोषणा पूरी तरह से लोगों को गुमराह करने वाली है। पंजाब के 70 प्रतिशत से ज्यादा रूटों पर प्राइवेट बसें चलती है। ज्यादातर लिक रोड पर प्राइवेट बसें चलती है। गांवों को शहरों से जोडऩे वाली और गांवों को दूसरे गांव से जोडऩे वाली सडक़ों पर तो लगभग बसें प्राइवेट ही है, तो फिर कैप्टन सरकार महिलाओं को किस तरह फ्री बस सुविधा देने का दावा कर रही है? उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह सच में पंजाब के महिलाओं को मुफ्त यात्रा करानी चाहती है तो सरकार सारे प्राइवेट बसों को फ्री करे और सरकारी बसें चाहे वह वॉलवो बस हो या कोई अन्य एसी बसें, सारी की सारी बसों में महिलाओं को मुफ्त में सफर कराने की घोषणा करें।
उन्होंने कहा कि कैप्टन जब अरविंद केजरीवाल का नकल कर ही रहे हैं तो पूरा नकल करें। कैप्टन सरकार पंजाब में भी दिल्ली की तरह लोगों को मुफ्त में बिजली दे। दिल्ली सरकार दूसरे राज्यों से बिजली खरीदकर लोगों को मुफ्त में बिजली मुहैया करा रही है लेकिन पंजाब में बिजली का उत्पादन होने के बावजूद भी कैप्टन सरकार लोगों को बिजली के माध्यम से लूट रही है। कैप्टन अमरिंदर सिंह को केजरीवाल सरकार से सीख लेते हुए पंजाब में भी आम लोगों के लिए बिजली फ्री कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर हम पंजाब में फ्री बिजली और महिलाओं को हर बसों में फ्री यात्रा कराएंगे।
उन्होंने कहा कि नकल करने के लिए भी अकल चाहिए। इसलिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को मेरी सलाह है कि अकल के साथ केजरीवाल मॉडल का नकल कीजिए। जिस तरह दिल्ली की सारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा दी जा रही है, उसी तरह पंजाब में भी सभी तरह के बसें चाहे वह एसी हो, एचवीएसी हो, लिंक रोड वाली बसें हों या ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाली बसें हों, सारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केजरीवाल सरकार की नकल करनी है तो ठीक से कीजिए और पंजाब की जनता को भी दिल्ली की तरह मुफ्त में बिजली प्रदान कीजिए।
उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि कैप्टन ने पंजाब की सरकार को एक पूर्व नौकरशाह और एक झूठा वादा कराने वाला चुनावी रणनीतिकार के हवाले कर दिया है और वे खुद अपने शाही फार्म हाउस में बैठकर आराम फरमा रहे हैं। पिछले चार साल में एक बार भी कैप्टन जनता से रुबरू नहीं हुए हैं। आने वाले समय में पंजाब की जनता उन्हें उनके झूठे वादे के लिए करारा जवाब देगी।