गमाडा द्वारा एलओआई और अलॉटमेंट की देरी को लेकर सांसद तिवारी से मिला शिष्टमंडल

मोहाली, 16 अगस्त 2021 ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा एयरोसिटी मोहाली की स्थापना के वक्त एक्वायर की गई जमीन के बदले की जाने वाली अलॉटमेंट के लिए एलओआई और अलॉटमेंट लेटर जारी करवाए जाने की मांग करते हुए इलाके के गांवों का एक शिष्टमंडल श्री आनंदपुर साहिब से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी से मिला। जिन्होंने देरी के चलते गांव वालों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया।
हलके के अलग-अलग गांव मनौली, चों माजरा, सैनी माजरा, बारी, बकरपुर आदि के सरपंच, पंच, नंबरदार और जमीनों के मालिक वफद में शामिल थे। जिन्होंने आरोप लगाया कि एयरोसिटी मोहाली की स्थापना के वक्त उनकी जमीन एक्वायर हुई थी। जिसके मुआवजे के रूप में लैंड पूलिंग स्कीम के तहत करीब 151 एकड़ की जमीन के बदले मुआवजा लैंड पूलिंग स्कीम के तहत कमर्शियल और रिहायशी साइट के तहत प्लाट लेने की स्कीम अपनाई गई थी। उनका आरोप है कि अभी तक 100 वर्ग गज की कमर्शियल साइट के रूप में एलओआई पत्र जारी नहीं किए गए हैं। जबकि छोटे जमीन मालिकों, जिनमें 1 एकड़ से कम के लोग हैं, उनमें से कईयों को कमर्शियल जगह के एल.ओ.आई पत्र नहीं जारी किए गए।
जिस पर सांसद तिवारी ने कहा कि हलके के लोगों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। वह खुद संबंधित अथॉरिटी से बात करेंगे, ताकि उनका बनता हक जल्द मिल सके।
इस अवसर पर शिष्टमंडल में अन्य के अलावा, मनजोत सिंह सचिव पंजाब युवा कांग्रेस, हरमन सिंह गांव मनोली, सतबीर सिंह नंबरदार गांव मनोली, सुखबीर सिंह गांव चों माजरा, गुरिंदर सिंह गांव सैनी माजरा, अमर सिंह नंबरदार सिओं, जसवंत सिंह भी मौजूद रहे।

Spread the love