शिमला, 8 जून 2021
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से आज राजभवन में सेवानिवृत मेजर जनरल अतुल कौशिक, पूर्व पुलिस महानिदेशक आई.डी. भंडारी और साईं फाउंडेशन के सीईओ राज कुमार वर्मा के नेतृत्व में डिफेंडर्ज आॅफ ह्यूमन राईट्स संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल में मानवाधिकारों के उल्लंघन के संबंध में 114 प्रमुख लोगों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र राज्यपाल को प्रस्तुत किया और तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने राज्यपाल के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है।
पश्चिम बंगाल में जारी राजनीतिक हिंसा के विरोध में उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीशों, सेना के पूर्व उच्च अधिकारियों, पूर्व पुलिस अधिकारियों, पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों, पूर्व वन सेवा अधिकारियों, प्रसिद्ध संतों, शिक्षाविदों, उद्योगपतियों, लेखकों, पत्रकारों और साहित्यकारों ने पत्र में हस्ताक्षर कर विरोध प्रकट किया है।
उन्होंने पत्र में आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में संवैधानिक तंत्र पूरी तरह से विफल हो गया है और वहां लोकतंत्र और कानून का शासन तेजी से खत्म हो रहा है। पत्र में कहा है कि राज्य में बलात्कार, हत्या, आगजनी, लूटपाट और धमकी जैसे अनियंत्रित अमानवीय कृत्यों की बढ़ती घटनाओं के साथ कानून एवं व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को देखकर पूरा देश सदमे की स्थिति में है।
राज्य में कानून प्रवर्तन एजेंसियां नागरिकों की सुरक्षा करने में असफल साबित हुई हैं और भय के कारण इस प्रकार के अपराधों की जांच नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य के तंत्र द्वारा अपनाई गई चुप्पी, अनभिज्ञता और मानवसंहार का शीघ्र निपटारा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसक क्रूरता राज्य में कानून और व्यवस्था की असफलता को दर्शाती है।
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) सुरिन्द्र ठाकुर डिफेंडर्ज आॅफ ह्यूमन राइट्स के अध्यक्ष हंै।
वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भारद्वाज व्यवसायी यतीश सूद, पूर्व पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता भारती सूद, डीएचआर की पदाधिकारी कोमल और अधिवक्ता बलराम शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।