भाषा विभाग ने लायलपुर खालसा कालेज (लड़कियां) में करवाया राज्य स्तरीय कवि दरबार

ਭਾਸ਼ਾ ਵਿਭਾਗ
ਭਾਸ਼ਾ ਵਿਭਾਗ ਵਲੋਂ ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ (ਲੜਕੀਆਂ) ’ਚ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ ਰਾਜ ਪੱਧਰੀ ਕਵੀ ਦਰਬਾਰ
साहित्य प्रति रुचि पैदा करने के लिए मिल कर प्रयास करने की ज़रूरत – डा.सुरजीत पात्र

जालंधर,15 नवम्बर 2021

पंजाब के ऊच्च शिक्षा और भाषा मंत्री स.परगट सिंह के नेतृत्व में सचिव उच्च शिक्षा और भाषा विभाग के नेतृत्व अधीन डायरैक्टर करमजीत कौर के दिशा निर्देशों अनुसार भाषा विभाग की तरफ से लायलपुर खालसा कालेज (लड़किया) में राज्य स्तरीय कवि दरबार करवाया गया ।जिसमें डा.संतोश रिशी डायरैक्टर,आल इंडिया रेडियो बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। पंजाब के सिरमौर कवि पद्म श्री डा.सुरजीत पात्र की तरफ से समागम की अध्यक्षता की गई।

डा.सुखदेव सिंह सिरसा शिरोमणी पंजाबी आलोचक विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए। डा.वीरपाल कौर डिप्टी डायरैक्टर की तरफ से भाषा विभाग की गतिविधियों के बारे में बताते हुए सभी गणमन्यों का स्वागत किया गया। कवि दरबार में प्रसिद्ध विद्वान कवि अमर सूफ़ी, धर्म कम्मेआना, मनजीत इंद्रा, केवल इकबाल सिंह, सन्दीप कौर जैसवाल, यशवंत जफर, धर्मेंद्र शाहिद, लखविन्दर जौहल, पवन हरचन्दपुरी, जमील अब्दाली और कुलविन्दर कमल की तरफ से अपनी, रचनाए पेश की गई।

इस अवसर पर बोलते हुए डा.सुरजीत पात्र ने भाषा विभाग के इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि हम सभी को मिल कर ऐसे समाज की सृजन करनी चाहिए कि हर व्यक्ति की साहित्य प्रति रुचि पैदा हो सके। हम कवियों और दानिशवरों को आर्शीवाद देते है कि वह इस तरह ही अपनी साहित्यक व्यस्तता को जारी रखे। उन्होंने कहा कि हमें स्कूलों और कालेजों में भी साहित्यक प्रोगराम करवाना चाहिए। उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि पंजाब की धरती अपने पूर्ण पुत्रों का इंतजार करती रहती है। इसके इलावा भाषा विभाग से श्रीमती हरभजन कौर, कंवलजीत कौर, सतनाम सिंह, सुखप्रीत कौर, अमरिन्दर सिंह, परवीन कुमार, दविन्दर कौर के इलावा भगवान सिंह, अरुण कुमार, ति्रलोक सिंह, गुरमेल सिंह, जसबीर सिंह शामिल हुए। स.तेजिन्दर सिंह गिल की तरफ से स्टेज की भूमिका निभाई गई।

अध्यक्ष मंडल की तरफ से कवि दरबार शुरू होने से पहले शमां रौशन की गई। इस अवसर पर श्रीमती प्रितपाल कौर सहायक डायरैक्टर की तरफ से आए मेहमानों का धन्यवाद किया गया। डा.नवजोत प्रिंसीपल लायलपुर खालसा कालेज (लड़कियां) ने भाषा विभाग की तरफ से उनके यहां समागम करवाने पर दिल से उनका धन्यवाद किया। ज़िला भाषा दफ़्तर जालंधर की तरफ से पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका सारा कार्य सेल इंचार्ज गगनदीप सिंह की तरफ से किया गया।

Spread the love