उपायुक्त ने जांचा आराधना के भवन की मरम्मत का कार्य, जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

RAGHAV SHARMA
उपायुक्त ने जांचा आराधना के भवन की मरम्मत का कार्य, जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
उपायुक्त ने जांचा आराधना के भवन की मरम्मत का कार्य, जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
ऊना  ,22 अक्तूबर 2021
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज देहलां लोअर में दिव्यांगजनों के स्वयं सहायता समूह आराधना के भवन की मरम्मत के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने छत्त की मरम्मत के काम के साथ-साथ बाउंड्री वॉल के कार्य को देखा तथा इसको जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यहां प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे दिव्यांगजनों से बात की और उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जिला प्रशासन ऊना उनकी हरसंभव मदद करेगा।

लाहौल-स्पीति जिला के काजा में हवाई मार्ग से भेजी 40 ईवीएम व वीवीपैट मशीनें

राघव शर्मा ने कहा कि आराधना स्वयं सहायता समूह के माध्यम से दिव्यांगजन धूप व बाती जैसे उत्पाद बना रहे हैं, जिसे चिंतपूर्णी मंदिर में बिक्री के लिए रखा गया है। उन्होंने यहां तैयार हो रहे सामान को अन्य मंदिरों में भी बेचने की संभावनाएं तलाश करने के निर्देश दिए, ताकि उनका काम बढ़ सके। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत, देहलां लोअर में दिव्यांगजनों को स्वरोज़गार प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है, जहां उन्हें धूप तथा रुई की बाती बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि वह आत्मनिर्भर बनकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। इस केंद्र के लिए आश्रय संस्था नोडल एजेंसी के रूप में कार्य कर रही है।
इस अवसर पर बीडीओ रमनवीर सिंह, एडवोकेट सुरेश ऐरी तथा नेशनल सर्विस सेंटर, ऊना के प्रभारी डॉ. बीके पांडेय व प्रधान, ग्राम पंचायत लोअर देहलां सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Spread the love