विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने दिए बिजली विभाग के जेई को सस्पेंड करने के निर्देश

चंडीगढ़, 15 जुलाई –  हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बिजली चोरी का गलत मामला बनाने पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के जेई जोगेंद्र को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। झज्जर में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक के दौरान सामने आए मामले पर ये आदेश दिए गए हैं।

बैठक में गांव खेड़ी पाटोदा निवासी कृष्ण कुमार की शिकायत के मामले में सामने आया कि उनके खिलाफ बिजली चोरी का गलत मामला बनाया गया है। टीम ने निरीक्षण के दौरान शिकायतकर्ता के घर के बाहर लगे मीटर से दो तार अंदर जाते हुए देखकर बिना जांच के चोरी का मामला बना दिया। जब कृष्ण ने इस बारे में शिकायत की और दोबारा जांच की गई तो वह तार किसी दूसरे घर के मीटर में गई हुई मिली। इस लापरवाही पर विकास एवं पंचायत मंत्री ने संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के जेई जोगेंद्र को सस्पेंड करने के आदेश दिए।

 

और पढ़ें :- डीसी ऑफिस का सुपरिटेंडेंट और पुलिस सब-इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार