डी एफ एस सी डॉ निर्मल सिंह ने किया नारंगपुर मंडी का दौरा, कहा खरीदफरोख्त में नहीं आने दी   जाएगी कोई परेशानी

NIRMAL SINGH
डी एफ एस सी डॉ निर्मल सिंह ने किया नारंगपुर मंडी का दौरा, कहा खरीदफरोख्त में नहीं आने दी   जाएगी कोई परेशानी

पठानकोट 25 अक्टूबर  2021

डीएफएससी पठानकोट डॉ निर्मल सिंह की ओर से सोमवार को  नारंगपुर मंडी का दौरा किया गया।  इस दौरान उन्होंने मंडी में धान की आमद से लेकर अन्य पहलू पर भी जांच की।

और पढ़ें :-लुधियाना उत्तरी भारत का औद्योगिक केंद्र बनने की राह पर

इस अवसर पर किसानों से बातचीत करते हुए डॉ निर्मल सिंह ने कहा कि अभी तक जिला की समस्त मंडियों में 28309 मीट्रिक  टन धान की आमद हो  चुकी है। इसमें से 27361 एमटी धन की खरीद की जा चुकी है और  इसमें से  16168 एमटी  लिफ्टिंग हो चुकी है।

विभाग की ओर से अभी तक कुल 52.84 करोड़ रुपए धान की खरीद की जा चुकी है जिसने से 49.50 करोड़ रुपए की पेमेंट किसानों के खातों में की जा चुकी है।  उन्होंने जिला वासियों को कहा कि यदि उन्हें कोई भी धान की  खरीद फरोख्त करने में परेशानी आ रही  है तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि  धान की आमद में किसानो  को  कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी

इस अवसर पर एएफएसओ अजय   प्रिंजा, इंस्पेक्टर तरुण गुप्ता,  आढती अवतार सिंह के अतिरिक्त अन्य भी उपस्थित थे।

Spread the love