डीजीपी दिनकर गुप्ता द्वारा बरनाला में शहीदी स्मारक ‘यादगार-ए-शहादत’ का उद्घाटन, पंजाब पुलिस के 1800 शहीदों को दी श्रद्धाँजलि

शहीदों के परिवारों का भी किया सम्मान
चंडीगढ़/बरनाला, 6 अगस्तः
पंजाब के पुलिस महानिदेशक श्री दिनकर गुप्ता ने शुक्रवार को बरनाला के ज़िला प्रशासनिक कंपलेक्स में नये बने शहीदी स्मारक का उद्घाटन किया और पंजाब के लोगों की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान करने वाले तकरीबन 1800 पुलिस मुलाजिमों को श्रद्धांजलि भेंट की।
श्री गुप्ता ने बरनाला के लगभग 22 शहीदों के परिवारों के साथ मुलाकात भी की। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर टी.पी.एस. फूलका, ज़िला और सैशन जज वरिन्दर अग्रवाल, डी.आई.जी. पटियाला रेंज विक्रमजीत सिंह दुग्गल और एस.एस.पी. बरनाला सन्दीप गोयल भी उपस्थित थे।
शहीदों को याद करते हुए डीजीपी गुप्ता ने कहा कि पंजाब ने आतंकवाद के काले दिन देखे हैं और 15 सालों के इस समय के दौरान निर्दोष सैंकड़ो लोगों ने अपनी जानें गवाईं हैं।
डीजीपी ने कहा कि जान से हाथ धोने वाले 30000 से ज़्यादा निर्दोष लोगों में लगभग 1800 पंजाब पुलिस के डीआईजी से कांस्टेबल तक के सभी रैंक के कर्मचारी थे।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के काले दौर में बरनाला हॉटस्पॉट रहा है। इस दौरान बरनाला के रहने वाले तकरीबन 27 पुलिस कर्मचारियों ने आतंकवाद और देश विरोधी ताकतों के साथ लड़ते हुए अपनी जानें वार दीं थीं।
उन्होंने कहा, “पंजाब पुलिस न सिर्फ़ हमारे देश में बल्कि दुनिया भर में अकेली ऐसी फोर्स है, जिसने राष्ट्र और राज्य की सुरक्षा के लिए ऐसे महान बलिदान दिए हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि मैं खुशकिस्मत हूँ कि मुझे इस स्मारक के सामने सिर झुकाने और यहाँ के शहीद परिवारों को मिलने का मौका मिला।
उन्होंने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा शहीदों के परिवारों को हर संभव सहायता और सहयोग देने का भरोसा भी दिया।
Spread the love