शहीद किसानों से भेदभाव बर्दाश्त नहीं, शहादत का सम्मान करे सरकार-कुलतार सिंह संधवा

KULTAR SINGH
ਗੰਨਾ ਉਤਪਾਦਕ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨਾਲ ਧੋਖ਼ਾ, ਕਾਂਗਰਸ ਨੇ ਲੱਡੂ ਖਵਾ ਕੇ ਮਾਰਿਆ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀ ਪਿੱਠ ’ਚ ਛੁਰਾ: ਕੁਲਤਾਰ ਸਿੰਘ ਸੰਧਵਾਂ

आम आदमी पार्टी ने कैप्टन सरकार पर किसानों के साथ भेदभाव करने के लगाए आरोप
किसान आंदोलन में 600 से अधिक किसान हुए शहीद तो 127 को ही नौकरी क्यों?
सभी किसानों का कर्ज किया जाए माफ, शहीद विधायकों के बच्चों की तर्ज पर सरकार किसानों के वारिसों को भी दे नौकरी
चंडीगढ़, 3 अगस्त 2021
आम आदमी पार्टी ने पंजाब सरकार से किसान आंदोलन में शहीद हुए सभी किसान परिवारों को नौकरी देने की मांग की है। मंगलवार को पार्टी मुख्यालय से बयान जारी करते हुए किसान विंग के प्रधान व विधायक कुलतार सिंह संधवा ने कुछ चुनिंदा किसान परिवारों के सदस्य को नौकरी देने के फैसले को गलत बताते हुए सरकार पर भेदभाव करने के आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में 600 से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं। लेकिन सरकार केवल 127 किसानों के परिवार के सदस्यों को ही नौकरी क्यों दे रही है। विधायक संधवा ने कहा कि सरकार बाकी के किसानों की शहादत को नजरअंदाज कर उनके परिवार के साथ नाइंसाफी करने की साजिश कर रही है। आम आदमी पार्टी शहीद किसानों से भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार को उनकी शहादत का सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि कैप्टन सरकार कुछ चुनिंदा किसान परिवारों के सदस्यों को नौकरी देकर खानापूर्ति करना चाहती है। यह शहीदों की शहादत से भेदभाव का घिनौना खेल है जो जान गंवाने के बाद भी किसानों के अपमान से कम नहींं।
पंजाब का किसान व जनता सरकार की दोहरी राजनीति का खूब समझ रही है। विधायक संधवा ने मुख्यमंत्री कैप्टन से सवाल करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया और पूछा कि किस आधार पर किसानों के बच्चों को सेवादार या क्लर्क की नौकरी दी जा रही है। सरकार एक तरफ तो अपने अपने विधायकों को शहीद बता उनके परिजनों को डीएसपी व तहसीलदार जैसे ऊंचे उंचे ओहदे पर बैठा रही है तो किसान के बच्चों के साथ ऐसी नाइंसाफी क्यों। आम आदमी पार्टी सरकार से यह मांग करती है कि शहीदों के बीच भेदभाव बंद करे। शहीद शहीद होता है राजनीति करने का हथियार नहीं। साथ ही यह भी मांग की कि शहीद किसानों का जितना कर्ज है वे भी सरकार शीघ्र अति शीघ्र माफ करे।

Spread the love