परिवार में माता-पिता और बच्चों के बीच की दूरी कम की जाए-जिला उपायुक्त
नशा मुक्त समाज बनाने के लिए पंजाब सरकार कर रही है प्रपास- संदीप जाखड़
श्री बाला जी चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से सफल साइकिल रैली
अबोहर, 14 अगस्त,2021
जिला प्रशासन फाजिल्का ने डेपो एवं नशा मुक्त भारत अभियान के अंतरगत श्री बाला जी चैरिटेबल फाउंडेशन अबोहर के सहयोग से आज यहां नशे के खिलाफ साइकिल रैली का आयोजन किया। अबोहर के लोगों ने इस जागरूकता रैली में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और नशा मुक्त समाज बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
रैली को फाजिल्का के उपायुक्त श्री अरविंद पाल सिंह संधू ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता संदीप जाखड़ और नगर निगम के मेयर विमल ठठई भी मौजूद थे। रैली नेहरू पार्क से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री अरविंद पाल सिंह संधू ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को गलत संगत से जाने से रोकने के लिए माता-पिता के लिए यह जरूरी है कि वे अपने बच्चों के साथ निकटता बनाए रखें और उनकी समस्याओं और जरूरतों को समझें. ताकि अकेलेपन या अन्य कारणों से बच्चे गलत कंपनी में नजाएंI उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं।
श्री संदीप जाखड़ ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने नशा उन्मूलन के लिए कड़े कदम उठाए हैं और नशा करने वालों के इलाज की व्यवस्था भी की है।
श्री विमल ठठई ने प्रत्येक नागरिक से नशों के विरुद्ध युद्ध में विजय प्राप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। डॉ. गौरी शंकर मित्तल ने श्री बाला जी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। तहसील कल्याण अधिकारी श्री अशोक कुमार ने डेपो एवं नशा मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी। डॉ. राकेश सहगल ने युवाओं के लिए फिटनेस के टिप्स साझा किए।
डॉ. साहिल मित्तल ने सभी का धन्यवाद किया और रैली में भाग लेने वालों को मेडल और सर्टिफिकेट के साथ ही जलपान भी करवाया. इस अवसर पर नशामुक्त समाज बनाने की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर श्री राम प्रकाश मित्तल, श्री बीएल सिक्का, श्री अतििंदरपाल सिंह भी उपस्थित थे।