तीन स्कूलों के बिना छुट्टी मंज़ूर करवाए अनुपस्थित 16 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी।
स्कूलों के औचक दौरे लगातार जारी रहेंगे:- जसवंत सिंह।
पठानकोट, 25 अक्तूबर 2021
जिला शिक्षा कार्यालय सेकेंडरी शिक्षा पठानकोट की तरफ से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धोबड़ा की प्रिंसिपल समेत चार कर्मचारियों, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर कलां के दो कर्मचारियों और सरकारी हाई स्कूल गंदला लाहड़ी के दस कर्मचारियों को बिना छुट्टी मंजूर करवाए स्कूल से अनुपस्थित रहने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
और पढ़ें :-जिला शिक्षा अफसर बलदेव राज ने किया प्राईवेट स्कूलों का दौरा।
इस संबंधी जानकारी देते जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी जसवंत सिंह ने बताया कि इस शुक्रवार को उन की तरफ से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धोबड़ा का औचक दौरा किया गया था और दौरे दौरान किसी तरह की भी छुट्टी स्वीकृत करवाए बिना स्कूल से अनुपस्थित रहने के लिए प्रिंसिपल मंजू बाला, ओंकार सिंह लैक्चरर गणित, सौरव कुमार सैनी जूनियर सहायक और अमरीक सिंह पीटीआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसी तरह शनीवार को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर कलां के दो कर्मचारियों अंजू बाला हिंदी मिस्ट्रेस और हरबंस सिंह क्लर्क को भी स्कूल में से अनुपस्थित रहने के लिए नोटिस जारी किया गया है और आज सोमवार को भी जब उन की तरफ से सरकारी हाई स्कूल गंदला लाहड़ी का दौरा किया गया तो स्कूल में ममता आनंद विज्ञान मिस्ट्रेस, सुनीता एस.एस. मिस्ट्रेस, रजनी विज्ञान मिस्ट्रेस, उर्वशी पंजाबी मिस्ट्रेस, रजनी गणित मिस्ट्रेस, जतिंदर पाल सिंह विज्ञान मास्टर, शिलपी आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर, सुरिन्द्र कौर पीटीआई, नरिंदर कुमार क्लर्क और नताशा सेवादार अनुपस्थित पाए गए हैं जिन को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है और इनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए मुख्य कार्यालय को भी लिख दिया गया है।
जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी जसवंत सिंह ने अन्य जानकारी देते बताया कि जिला आधिकारियों की तरफ से नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण, स्कूलों में विकास कार्यों और चल रहे अलग -अलग प्रोजेक्टों का जायजा लेने के लिए लगातार स्कूलों के दौरे किये जा रहे हैं और यदि कोई कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही करते पाया जा रहा है तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही की जा रही है और मुख्य कार्यालय को भी कार्यवाही करने के लिए लिखा जा रहा है।
फोटो कैप्शन: जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी शिक्षा पठानकोट जसवंत सिंह।