जिला उधम एवं रोजगार ब्यूरो  के सहयोग के साथ आत्म निर्भर अभियान के तहत युवाओ के उन्नत भविष्य के करियर परामर्श एवं करियर सलाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Nehru Yuva Kendra Amritsar
ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਉੱਦਮ ਅਤੇ ਰੁਜ਼ਗਾਰ ਬਿਊਰੋ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨਾਲ ਆਤਮ ਨਿਰਭਰ ਅਭਿਆਨ ਤਹਿਤ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਲਈ ਕਰੀਅਰ ਕਾਉਂਸਲਿੰਗ ਅਤੇ ਕਰੀਅਰ ਕਾਉਂਸਲਿੰਗ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦਾ ਆਯੋਜਨ ਕੀਤਾ।

अमृतसर 8 March  2022

नेहरू युवा केंद्र अमृतसरयुवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार  द्वारा जिला उधम एवं रोजगार ब्यूरो  के सहयोग के साथ आत्म निर्भर अभियान के तहत युवाओ के उन्नत भविष्य के करियर परामर्श एवं करियर सलाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

और पढ़ें :-हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में 30 लाख की 5 परियोजनाओं का शुभारम्भ

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उधम एवं रोजगार कार्यालय के उप निदेशक विक्रमजीत गिल रहे कार्यक्रम के अन्य वक्ता जिला रोजगार कार्यालय से सतिनदर सिंह साथ ही साथ जिला करियर परामर्श अधिकारी जसबीर सिंहएवं जिला करियर सलाहकार श्री गौरव कुमार रहे

कार्यक्रम का शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र अमृतसर की जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया के भाषण के साथ किया उन्होंने सभी मेहमानों के स्वागत के पश्चात कार्यक्रम के प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं साथ ही साथ इस कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे मे अवगत करवाया

इसके पश्चात जिला रोजगार कार्यालय के उप निदेशक ने युवाओ के साथ अपने शब्द साझा किए एवं उन्हे जिला रोजगार कार्यालय की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे मे बताया

इसके पश्चात सतीनदर सिंह जी ने प्रतिभागियों को पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर रोजगार योजना से जुडने एवं इसकी कार्यप्रणाली के बारे मे बताया

श्री जसबीर सिंह एवं गौरव कुमार ने प्रतिभागियों को भविष्य मे अर्जित की जा सकने वाली उपलब्धियों के बारे मे बताया और युवाओ के प्रश्नों पर उत्तर प्रदान कर उन्हे सही करियर का चुनाव करने एवं चुनाव किए गए करियर मे सफल होने के लिए सलाह प्रदान की

इस कार्यक्रम मे नेहरू युवा केंद्र अमृतसर के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रोहिल कुमार कट्टा के साथ नेहरू युवा केंद्र अमृतसर की विभिन्न युवा मंडलों से आए हुए युवा एवं साथ ही साथ जिला प्रशासन अमृतसर की ओर से जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से चलाए जा रहे कौशल विकास केंद्रों से  लगभग 70 युवा उपसतिथ हुए

 

Spread the love