मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने किया जिला रेवाड़ी के बावल में निर्माणाधीन उपमंडल सचिवालय, रेलवे लाइन पर बन रहे आरओबी, पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण

haryana minister Dr. Banwari lal

चण्डीगढ़, 28 अगस्त- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आज जिला रेवाड़ी के बावल में निर्माणाधीन  उपमंडल सचिवालय, रेलवे लाइन पर बन रहे आरओबी, पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया।

          इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से चल रहे विकास कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा की और विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएं।

          डॉ. बनवारी लाल ने बावल में रेलवे रोड पर निर्माणाधीन आरओबी के कार्य का जायजा लेते हुए कहा कि आरओबी के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि लोगों को परेशानी न हों। उन्होंने आरओबी के नीचे बनाए जा रहे अंडरपास में लाईट और बारिश के पानी की निकासी की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

          सहकारिता मंत्री ने बावल में निर्माणाधीन उपमंडल सचिवालय का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपमंडल सचिवालय में सभी सुविधाओं के साथ-साथ आम लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पूरी व्यवस्थाएं होनी चाहिए।

Spread the love