महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण बिजली निगम ने कसी कमर, अधिकारियों को हिदायतें जारी

 

  • बिजली अधिकारियों को दिए गए स्वास्थ्य केन्द्रों को निरंतर बिजली आपूर्ति संबंधी दिशानिर्देश ।
  • हर जिले में बनाए गए बिजली आपूर्ति नियंत्रण कक्ष, बिजली आपातकालीन नम्बरों की सूची जारी ।

 

चंडीगढ़, 8 जनवरी – कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए हरियाणा सरकार काफी सजग दिखाई दे रही है। सुरक्षा के उपायों और लोगों को कोई भी परेशानी ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा अपने अधिकारियों को स्वास्थ्य संस्थाओं को निरंतर बिजली आपूर्ति के सन्दर्भ में उचित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश के जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी), ऑक्सीजन निर्माण औद्योगिक इकाइयों तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में बिजली आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखने के लिए बिजली निगम द्वारा पंचकूला और रोहतक जोन में जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए तथा बिजली आपातकालीन नम्बरों की सूची जारी की गई है। इसके अलावा बिजली से संबंधित किसी समस्या के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 1912/18001801550 पर संपर्क किया जा सकता है।

पंचकूला जोन रोहतक जोन
पंचकूला 98881-23472 पानीपत 93549-18979
अम्बाला 93547-26365 सोनीपत 93547-26402
कुरुक्षेत्र 93156-09787 रोहतक 93547-26582
यमुनानगर 93547-26363 झज्जर 93151-10304
कैथल 93547-26182 करनाल 93547-26290

         उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पी०सी० मीणा द्वारा कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए अधीक्षक अभियंताओं और कार्यकारी अभियंताओं को उचित दिशानिर्देश देते हुए अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य संस्थानों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए हर जिले में बिजली नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं तथा बिजली निगम के स्थानीय आपातकालीन नम्बरों की सूची जारी की गई है, जिसकी निगरानी सर्कल स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों द्वारा की जाएगी । सर्कल और मंडल अधिकारी स्वयं निरंतर बिजली आपूर्ति और किसी की प्रकार की तकनीकी खराबी की निगरानी करेंगे, उनकी अनुमति के बिना किसी भी अस्पताल के फीडर को बंद नहीं किया जाएगा । व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा अधिकारी प्रतिदिन की बिजली आपूर्ति, सामग्री या जनशक्ति की उपलब्धता संबंधी सूचनाएँ साँझा करेंगे ताकि किसी भी आपातकाल स्थिति से समय रहते निपटा जा सके ।

 

और पढ़ें ;- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने 5 अवार्डियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर किया सम्मानित