दुष्यंत चौटाला ने ‘हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत ढांचा विकास निगम’ के अधिकारियों से ‘पंचग्राम’ योजना बारे मंथन किया
चंडीगढ़, 19 फरवरी- हरियाणा के उद्योग, रोजगार एवं आधारभूत ढांचा मजबूत करने की दिशा में कदम उठाते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज यहां ‘हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत ढांचा विकास निगम’ (एचएसआईआईडीसी) के अधिकारियों से ‘पंचग्राम’ योजना बारे मंथन किया। बैठक में ‘हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत ढांचा विकास निगम’ के प्रबंध निदेशक श्री अनुराग अग्रवाल, हरियाणा औद्योगिक एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव श्री विजयेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री को प्रजेंटेशन के माध्यम से उक्त योजना के लिए तैयार किया गया रफ मास्टर-प्लान दिखाया गया, जिसमें श्री दुष्यंत चौटाला ने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
डिप्टी सीएम ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा सरकार जिस ढंग से इस ‘पंचग्राम’ योजना पर कार्य करने की सोच रखती है, अगर वह सोच साकार हो जाती है तो प्रदेश में एक नए युग का सूत्रपात होगा। उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार इन नए प्रस्तावित शहरों में औद्योगिक, व्यावसायिक, वाणिज्यिक, संस्थागत व आवासीय क्षेत्र में विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी। यहां पर अंतर राष्ट्रीय स्तर के इनवेस्टर व कंसलटेंट आएंगे।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना को सिरे चढऩे में केएमपी एक्सप्रेस-वे से भी काफी फायदा मिलेगा। करीब 136 किलोमीटर लंबे केएमपी एक्सप्रेस-वे से देश की राजधानी दिल्ली पर ट्रैफिक का दबाव कम हुआ है। पहले जो वाहन दिल्ली से होकर राजस्थान, एमपी या अन्य प्रदेशों को जाते थे, केएमपी तैयार होने से वे बाईपास होकर निकल जाते हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि प्रदेश का विकास तेजी से हो तथा युवाओं को अधिक से अधिक जॉब के अवसर प्राप्त हों।
दुष्यंत चौटाला ने ‘पंचग्राम’ योजना के लिए अधिकारियों को देश-विदेश के बेहतरीन मॉडलों का अध्ययन करने के निर्देश देते हुए कहा कि फाइनल मास्टर-प्लान तैयार करते समय अधिकारी भविष्य में जनसंख्या वृद्घि एवं उसके लिए पेयजल समेत अन्य मूलभूत आवश्यकताओं का भी ध्यान रखें।