दुष्यंत चौटाला से आज ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीश्नर एंड्रयू आयरे ने शिष्टïचार मुलाकात की

Dushyant Chautala met British Deputy High Commissioner, Andrew Ayre

दुष्यंत चौटाला से आज ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीश्नर एंड्रयू आयरे ने शिष्टïचार मुलाकात की

चंडीगढ़, 19 फरवरी- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से आज ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीश्नर एंड्रयू आयरे ने शिष्टïचार मुलाकात की। उपमुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान भारत और विशेषकर हरियाणा प्रदेश के ब्रिटिश सरकार के साथ आपसी रिश्तों व व्यावसायिक संबंधों पर विस्तार से चर्चा की। एंड्रयू आयरे ने दुष्यंत चौटाला को ब्रिटिश सरकार की ओर से बिजनेस व अन्य कार्यों में पूर्व की भांति हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कोविड-19 की महामारी के दौरान हरियाणा सरकार द्वारा अपने प्रदेश के लोगों के लिए की गई मदद व अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए बधाई भी दी।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीश्नर एंड्रयू आयरे को ‘भारत का संविधान’ तथा एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

Spread the love