वोटर सूचियों के विशेष समीक्षा प्रोग्राम की तारीखों में वृद्धि

चंडीगढ़, 14 नवंबर:
भारतीय चुनाव आयोग ने पंजाब राज्य में चल रहे फोटो वोटर सूचियों के विशेष संशोधन प्रोग्रामों की तारीखों में वृद्धि की गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए कार्यालय मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब के एक प्रवक्ता ने बताया कि वोटर पहचान प्रोग्राम और अन्य पहली गतिविधियां जिनमें पोलिंग स्टेशनों की रैशनलाईजेशन की तारीख़ को बढ़ाकर 30 नवंबर, 2019 कर दी गई है जबकि वोटर सूची 04.02.2020 को प्राथमिक तौर पर प्रकाशित कर दी जाएगी। त्रुट्टियों और ऐतराज़ तारीख़ 16.12.2019 से 15.1.2020 तक लिए जाएंगे। त्रुट्टियों और ऐतराज़ सम्बन्धी प्राप्त आवेदनों का निपटारा 27 जनवरी 2020 तक किया जायेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि 07 फरवरी, 2020 को वोटर सूचियों की अंतिम प्रकाशना होगी।
Spread the love