शिक्षा विभाग द्वारा मिशन फतेह अधीन लोगों के व्यवहार में तबदीली लाने के लिए अध्यापकों और अन्य मुलाजि़मों को निर्देश जारी

विद्यार्थियों को ‘मिशन वॉरियर कॉन्टैस्ट’ में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा
चंडीगढ़, 28 जून:
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने कोविड-19 की महामारी से बचाव के लिए पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम में स्कूल अध्यापकों और शिक्षा विभाग के सभी मुलाजि़मों को सरगर्मी के साथ हिस्सा लिए जाने को यकीनी बनाने के लिए कहा है।
डायरैकटर एस.सी.ई.आर.टी. श्री जगतार सिंह कुलडिय़ा द्वारा जि़ला शिक्षा अधिकारियों (सेकेंडरी शिक्षा और एलिमेंट्री शिक्षा) और प्रिंसिपल को लिखे पत्र में कहा गया है कि सरकार के ‘मिशन फतेह’ अधीन कोरोना की बीमारी के सम्बन्ध में लोगों के व्यवहार में तबदीली लाने में अधिकारियों, मुख्य अध्यापकों और अध्यापकों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जाए।
प्रवक्ता के अनुसार राज्य के सभी नागरिकों को लॉकडाऊन से बाहर आने के लिए सरकार द्वारा दीं गईं छूटों संबंधी अवगत करवाने और उनको अपने कारोबार, दफ़्तरी कामकाज, शिक्षा सम्बन्धी गतिविधियों और अन्य ज़रुरी कार्य सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार निभाने के लिए प्रेरित करने के लिए भी पत्र में निर्देश दिए गए हैं।
‘मिशन फतेह’ में शिक्षा विभाग द्वारा पहले से ही दिए जा रहे योगदान का जि़क्र करते हुए पत्र में कोरोना के बारे में जागरूक करने के लिए मुहिम में और तेज़ी लाने के लिए कहा गया है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सावधानियों सम्बन्धी पंजाब सरकार द्वारा वीडियो और पोस्टरों के द्वारा जारी संदेशों को विद्यार्थियों और उनके माता-पिता तक पहुँचाने और शिक्षा विभाग की वेबसाइटों पर ‘मिशन फतेह’ का लोगो लगाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावकों को अपने मोबाइल पर कोवा ऐप डाउनलोड करने के लिए भी प्रेरित करें और विद्यार्थियों को ‘मिशन वॉरियर कॉन्टैस्ट’ में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

Spread the love