चंडीगढ़, 4 सितम्बरः
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने अध्यापक दिवस की पूर्व संध्या पर अध्यापक वर्ग को बधाई दी है।
यहाँ जारी प्रैस बयान में अध्यापक दिवस सम्बन्धी अपने संदेश में शिक्षा मंत्री ने न्योता दिया कि आओ इस शुभ अवसर को पूरे उत्साह के साथ मनाएं और प्रण लें कि कोविड-19 के मुश्किल समय के दौरान बच्चों को और बढि़या ढंग से ऑनलाइन तरीकों के द्वारा नैतिक शिक्षा देने पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है, जोकि प्रसिद्ध शिक्षा माहिर और महान दर्शन शास्त्री थे और जिन्होंने शिक्षा प्रणाली के पुनर्गठन के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में अपना महान योगदान दिया।
कोरोना महामारी के समय के दौरान अध्यापकों की बेमिसाल कोशिशों की प्रशंसा करते हुए श्री सिंगला ने कहा कि इस बार का अध्यापक दिवस अहम है क्योंकि यह ऐसे समय में आया है, जब अध्यापक शिक्षा के पारंपरिक माध्यमों को छोड़कर डिजिटल और ऑनलाइन शिक्षा के नये माध्यमों के द्वारा बच्चों की शिक्षा में निरंतरता को यकीनी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक दिन-रात एक कर राज्य के विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए नये तौर-तरीके सीख रहे हैं।
अध्यापकों को विद्यार्थियों में बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, सच्चाई, ईमानदारी, समर्पण और बच्चों में नैतिक गुण पैदा करने के लिए जोर देते हुए श्री सिंगला ने कहा कि अध्यापक हमेशा ही विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक होते हैं और जब उनको चुनौतियां पेश आती हैं तो वह उनसे नेतृत्व लेते हैं और अध्यापक ही देश के उज्ज्वल भविष्य को यकीनी बनाते हैं।