शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने बताया कि जिन विद्यालयों में मेडिकल और नॉन मेडिकल छात्र-छात्राओं की संख्या 15 से कम है उन विद्यार्थियों को स्कूलों में स्थानांतरित किया जाए

चंडीगढ़, 17 दिसंबर 2021

हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने बताया कि वर्ष 2019 में यह निर्णय लिया गया था कि जिन विद्यालयों में 10+1 और 10+2 में विज्ञान संकाय  (मेडिकल और नॉन मेडिकल) की कक्षा में छात्र-छात्राओं की संख्या 15 से कम है, उनके विद्यार्थियों को परिवहन सुविधा, स्कूल से दूरी तथा उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर, संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों की अनुशंसा के आधार पर उन स्कूलों में स्थानांतरित किया जाए जो उपरोक्त शर्तें पूर्ण करते हैं। ऐसा  विज्ञान संकाय की कैरियर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों को संकाय के सभी शिक्षक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है।

और पढ़ें :-गीता महोत्सव सोशल साइट की 911 पोस्ट से देश-विदेश के लोगों ने देखी अहम झलकियां

श्री कंवर पाल आज हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने सदन को अवगत करवाया कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, महम में विज्ञान संकाय में पढ़ रही छात्राओं को इसी कस्बे में स्थानांतरित किया गया है क्योंकि उस विद्यालय में 10+1 और 10+2 कक्षाओं में विज्ञान संकाय में पढ़ रही छात्राओं की कुल संख्या 15 से कम थी।

Spread the love