भारत निर्वाचन आयोग ने लॉन्च की बीएलओ ई -पत्रिका


समावेशी लोकतंत्र निर्माण में बूथ स्तर पर कार्यरत अधिकारियों का रोल अहम

बीएलओ के सहयोग के लिए शुरू की बीएलओ ई-पत्रिका – मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

चंडीगढ़, 16 सितंबर :- भारतीय निर्वाचन आयोग ने बीएलओ के साथ सीधा संचार स्थापित करने के लिए बीएलओ ई-पत्रिका जारी की है। इस पत्रिका के माध्यम से आयोग बूथ स्तर के अधिकारी के साथ अब सीधा संवाद कर सकेंगे।

हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि आज भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचक अधिकारी ने दिल्ली मुख्यालय से विडियों कांफ्रैसिंग के माध्यम से देश के करीब 350 बीएलओ के साथ जुड़कर सीधा संवाद किया। उन्होंने बीएलओ के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बीएलओ डोर स्टैप डिलीवरी में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। बीएलओ के कार्य को और आसान बनाने के लिए बीएलओ ई-पत्रिका जारी की है। इस पत्रिका में आयोग अपने अनुभव, चुनौतियों को सांझा करते हुए बीएलओ के कर्तव्य और कहानी को प्रकट करेंगे।


इस विडियो कांफ्रैंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि बीएलओ हर मतदाता के लिए सूचना का प्राथमिक स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि आयोग बीएलओ संस्था की ताकत को पहचानता है और आयोग सदा उनके साथ है। उनकी सुविधा के लिए बीएलओ ई-पत्रिका की शुरूआत की गई है। इस पत्रिका से बीएलओ को मतदाताओं की सेवाओं के लिए अधिक से अधिक जानकारी मिलेगी और अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने कहा कि बीएलओ की संस्था को 2006 में प्राथमिक रूप से तैयार किया गया था।

इस विडियो कांफ्रैंसिंग में चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पाण्डेय ने कहा कि इस द्विमासिक ई-पत्रिका को शुरू करने के पीछे आयोग की एक नई पहल है। यह पत्रिका वास्तव में एक मंच प्रदान करती है।
वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त धमेन्द्र शर्मा, नितेश व्यास ने भी ई-पत्रिका के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह स्वतंत्र, निष्पक्ष व सहभागी चुनाव की ओर ले जाने का आयोग का अच्छा कदम है। इससे बीएलओ को तकनीकी जानकारी मिल सकेंगी।

बीएलओ ई-पत्रिका बीएलओ का करेगी मार्गदर्शन, सभी जानकारियां होंगी शामिल-


 चुनाव आयोग के अनुसार बीएलओ ई-पत्रिका में ईवीएम-वीवीपीएटी जैसे विषय शामिल होंगे। इसमें प्रशिक्षण, आईटी, विशेष सारांश संसोधन, नवीनतम स्वीप, मतदान केन्द्रों पर गतिविधिया, पोस्टर बैल्ट सुविधा, सुगम चुनावी साक्षरता क्लब, अद्वितीय जागरूक मतदाता पहल, राष्टरीय मतदाता दिवस के साथ-साथ बीएलओ के साथ औपचारिक बातचीत भी शामिल होंगी। बीएलओ ई-पत्रिका को ईसीआई वैबसाईट पर पढ़ा जा सकता है।