ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए 31 मार्च तक करें आवेदन

news makahni
news makhani

चण्डीगढ़, 27 मार्च 2022

ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने और बिजली खपत को कम करने को लेकर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा व हरेडा द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओं से राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है। प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2020-21 के लिए दो लाख रुपये तक के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान दिए जाएंगे।

और पढ़ें :-सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कार्यकर्ताओं व आमजन संग सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात

प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक, वाणिज्यिक, राजकीय, संस्थागत, समूह आवासीय भवनों द्वारा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने तथा तकनीक व ऊर्जा दक्षता का उचित प्रयोग करने वाली संस्थाओं को राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है। इसके अलावा, इनमें इनोवेशन या नई प्रौद्योगिकियों या अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं में नई प्रचार परियोजनाओं को शामिल किया गया है। ऊर्जा संरक्षण में अनुसंधान और नवाचार, ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट से ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाएं भी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती है।

उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों में विजेता संस्था को नकद राशि, शील्ड तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। इस योजना के तहत दिशा निर्देशों संबंधी जानकारी के लिए हरेडा की वेबसाइट https://hareda.gov.in/  पर लॉग इन किया जा सकता है। इसके अलावा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग में भी किसी भी कार्य दिवस के दौरान संपर्क किया जा सकता है।

Spread the love