कैप्टन सरकार की ओर से पेट्रोल और डीज़ल पर लगाए टैक्सों का बोझ पंजाब के लोगों पर पड़ रहा भारी
चंडीगढ़, 18 जून 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में किये जा रहे वृद्धि की सख्त निंदा की है और कहा कि तेल कीमतों में हो रहे वृद्धि से पहले ही कोरोना महामारी के साथ पीडि़त लोगों पर ओर भारी आर्थिक बोझ पड़ेगा।
शुक्रवार को यहां पार्टी के मुख्य दफ़्तर से जारी एक बयान में हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि तेल कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी मोदी सरकार की आम लोगों के प्रति मानसिकता को दिखाता है। मोदी सरकार का यह व्यवहार लोक विरोधी है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में लगातार हो रहे वृद्धि के कारण आम प्रयोग की चीजें के मूल्य भी बहुत बढ़ गए हैं, जिस कारण गरीब वर्ग समेत मध्य वर्ग के परिवारों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
चीमा ने कहा कि जब देश के लोग कोरोना महामारी के साथ बेरोजगार हो रहे हैं और भारी आर्थिक संकट में फंस गए हैं, तब ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल के मूल्य में 30 रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी कर दिया है। इस कारण पेट्रोल की कीमत अब 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है और डीज़ल की कीमत 100 रुपए तक पहुंचने वाली है। उन्होंने कहा कि तेल कीमतों में हुए भारी वृद्धि के कारण आम लोगों के साथ साथ किसानों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। खेती लागतें बढऩे के कारण अनाज, दालें, सब्जिय़ों और खाने वाले तेल महंगे हो गए हैं। तेल कीमतों में हो रहे वृद्धि से पता लगता कि लोगों की भलाई करना नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के एजेंडे में ही नहीं है।
तेल कीमतों के मुद्दे पर पंजाब की कांग्रेस सरकार की अलोचना करते हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कैप्टन सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर भारी टैक्स लागू किये हुए हैं। यह टैक्स दूसरे राज्यों की अपेक्षा बहुत ज़्यादा हैं, जिस कारण पंजाब में पेट्रोल पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा महंगा बेचा जा रहा है। चीमा ने दोष लगाया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने आका प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग पर ही चल रहे हैं, क्योंकि कैप्टन को भी पंजाब के लोगों की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है। कैप्टन सरकार भी केंद्र सरकार की तरह लोगों को लूटने और पीटने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा ही लोगों के मुद्दों पर आवाज़ बुलंद करती रही है और अब भी आम लोगों के हितों की चौकीदारी के लिए संघर्ष कर रही है। इस लिए आम आदमी पार्टी पंजाब सरकार से मांग करती है पेट्रोल और डीज़ल पर लागू भारी टैक्सों को हटाया जाये जिससे लोगों को महंगाई से राहत मिल सके।