चंडीगढ़, 19 मार्चः
स्कूल शिक्षा मंत्री पंजाब श्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा 31 मार्च 2021 तक शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने के किये गए ऐलान के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूली कक्षाओं की परीक्षाएं भी 31 मार्च तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार स्कूली विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह गंभीर है और कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
श्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि यदि हालात सुखद रहे तो शिक्षा विभाग द्वारा 31 मार्च से पहले परीक्षाओं की डेटशीट और परीक्षा लेने की विधि (मोड) फिर से जारी कर दी जायेगी।