आप नेताओं के खुलासे ने साबित कर दिया कि केजरीवाल और उसकी मंडली  पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी टिकट बेचकर पैसा कमा रही: शिरोमणी अकाली दल

DALJEET CHEEMA
Haryana assembly trying to obfuscate issue of transfer of Chandigarh to Punjab with resolutions - SAD
देश में चुनाव प्रणाली का अपराधीकरण करने पर आप के खिलाफ कार्रवाइ करे चुनाव आयोग: डाॅ. चीमा

चंडीगढ़/10जनवरी 2022

शिरोमणी अकाली दल ने आज कहा है कि आप के आप के राज्य नेताओं द्वारा बेनकाब करने से साबित हो गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक केजरीवाल और उनकी मंडली आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का टिकट बेचकर पैसा कमा रही है। चुनाव आयोग से इन भ्रष्ट गतिविधियों का संज्ञान लेने और इस मामले में उचित मामला  दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की है।

और पढ़ें :-शिअद-बसपा ने श्री गुरू रविदास जी के प्रकाश पर्व को लेकर पंजाब में चुनाव तारिख बदलने मांग की

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के प्रवक्ता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि आप और केजरीवाल पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं, क्योंकि उनके वरिष्ठ नेताओ ने खुद 56 हलकों में पार्टी के टिकट बेचे जाने का सबूत दिया है।उन्होने कहा कि केजरीवाल पहले ऐसे राजनेता हैं, जिन्होेने खुलेआम रिश्वत मांगकर चुनाव प्रणाली को आधिकारिक रूप से अपराध करार दिया है। उन्होने यह भी बताया कि कल ही पार्टी ने पर्चे बांटें थे और लोगों से कहा था कि  वे दूसरे दलों से पैसे लें लेकिन वोट आप को दें।

डाॅ. चीमा ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि केजरीवाल पार्टी की टिकट बेचकर खुद को समृद्ध कर रहे हैं।उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी की हर जगह एक ही माॅडल का पालन करते हुए अन्य राज्यों में भी भ्रष्ट गतिविधियां चल रही होंगीं। उन्होने कहा, ‘‘ केवल उच्च स्तरीय स्वतंत्र जांच ही इस घोटालों को उजागर कर सकती है जो करोड़ों रूपये में चलता है’’।

अकाली नेता ने कहा कि केजरीवाल अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ झूठे और गलत आरोप लगाने के लिए तकनीक का दुरूपयोग करके तुच्छ राजनीति का सहारा भी ले रहे हैं।उन्होने कहा कि केजरीवालल जानते हैं कि उनके पास पंजाब के लोगों को दिखाने के लिए कुछ भी नही है, क्योंकि उनका दिल्ली माॅडल पूरी तरह से फ्लाॅप है। ‘‘ यही कारण है कि वह अब विधानसभा चुनाव  जीतने के लिए पैसा जोड़ रहे हैं। हालांकि उनका बुरी तरह से असफल होना तय है, क्योंकि पंजाबियों ने उनके झूठ और छल को देखा है और उनपर कभी भरोसा नही करेंगें।

Spread the love