एमसीएम में नेत्र जाँच एवं स्तन कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन

मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, सेक्टर 36-ए की एनएसएस इकाइयों ने एडवांस्ड आई सेंटर, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के सहयोग से सरकारी डिस्पेंसरी बधेरी, सेक्टर 41-डी, चंडीगढ़ में एक “फ्री आई चेक-अप कैंप” का आयोजन किया। इस शिविर में नेत्र स्वास्थ्य के महत्व और नेत्र संबंधी समस्याओं का पता लगाने के विषय में विस्तार से बताया गया ताकि उनका शीघ्र निदान और उपचार किया जा सके। एडवांस्ड आई सेंटर पीजीआईएमईआर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पारुल चावला गुप्ता के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने बधेरी के निवासियों की आँखों की जाँच की। इस शिविर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, 100 से अधिक लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया। मोतियाबिंद, आँखों का सूखापन और मायोपिया सबसे अधिक होने वाली आँख संबंधी रोगों में प्रमुख बताई गई। मरीजों को आई ड्रॉप के इस्तेमाल से आँखों की देखभाल की सलाह दी गई और आगे की जाँच के लिए नेत्र केंद्र में जाने का सुझाव दिया गया।
कॉलेज की एनएसएस इकाइयों और मेडिकल कमेटी ने फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट, मोहाली के सहयोग से ‘स्तन कैंसर जागरूकता माह’ का आयोजन किया जो मुख्य रूप से कैंसर से सम्बन्धित भ्रांतियों को दूर करने, लक्षणों को पहचान कर शीघ्र उपचार और इससे बचाव पर केंद्रित था। कार्यक्रम में सलाहकार स्त्री रोग ऑन्कोलॉजिस्ट एंड एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. श्वेता तहलान, बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुईं और ‘डीआईवाई – डिटेक्ट इट योरसेल्फ’ के तहत स्व-स्तन परीक्षण तकनीकों पर चर्चा की। छात्रों ने मायएफएम की लोकप्रिय आरजे शेल्ज़ा भट्टी से भी बातचीत की।
उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान पूछा कि उन्होंने कार्यक्रम से क्या सीखा और उत्साही प्रतिभागियों को उपहार भी दिए। कार्यक्रम का समापन मौज-मस्ती से भरे जुंबा-भांगड़ा और एरोबिक्स सत्र की लयबद्ध धुनों के साथ हुआ। कॉलेज प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने बीमारियों की शीघ्र पहचान और निदान की आवश्यकता पर बल दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उपचार प्रारंभिक चरण में शुरू हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि रोकथाम इलाज से बेहतर है और विद्यार्थियों को बीमारियों से बचने के लिए स्वस्थ आदतों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के सत्र आयोजित करने के लिए एनएसएस इकाइयों, कॉलेज की मेडिकल कमेटी और पीजीआईएमईआर टीम को धन्यवाद दिया।
Spread the love