न्यूज़ मखनी | उत्तर भारत की ताज़ा और ताज़ा ख़बरें https://newsmakhani.com/hi न्यूज़ मखनी | उत्तर भारत की नवीनतम और ब्रेकिंग न्यूज़ जिनमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, यूपी, बिहार, J & K राजस्थान, उत्तराखंड, चंडीगढ़, दिल्ली NCR आदि शामिल हैं। Wed, 10 Apr 2024 12:41:20 +0000 hi-IN hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://newsmakhani.com/wp-content/uploads/2019/07/cropped-Logo-News-Makhani-Final-New-3-2-32x32.png न्यूज़ मखनी | उत्तर भारत की ताज़ा और ताज़ा ख़बरें https://newsmakhani.com/hi 32 32 खान मंत्रालय ने खनन और खनिज प्रसंस्करण में अनुसंधान एवं नवाचार प्रोत्‍साहन के लिए खनन स्टार्ट-अप वेबिनार आयोजित किया https://newsmakhani.com/hi/ministry-of-mines-organizes-mining-start-up-webinar-to-promote-research-and-innovation-in-mining-and-mineral-processing/ https://newsmakhani.com/hi/ministry-of-mines-organizes-mining-start-up-webinar-to-promote-research-and-innovation-in-mining-and-mineral-processing/#respond Wed, 10 Apr 2024 12:37:18 +0000 https://newsmakhani.com/?p=198998

दिल्ली, 10 APR 2024 

भारत सरकार के खान मंत्रालय ने खनन और खनिज प्रसंस्करण में अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देने के अवसरों का पता लगाने के लिए खनन और धातु क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्ट-अप, एमएसएमई और व्यक्तिगत नवाचारियों के लिए आज एक विशेष वेबिनार का आयोजन किया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव प्रोफेसर अभय करंदीकर ने वेबिनार का उद्घाटन किया। मुख्य भाषण खान सचिव श्री वीएल कान्‍ता राव ने दिया।

खान मंत्रालय ने नवंबर, 2023 में “स्टार्ट-अप में अनुसंधान और नवाचार संवर्धन तथा खनन, खनिज प्रसंस्करण, धातु विज्ञान और रिसाइक्लिंग क्षेत्र (एसएंडटी-पीआरआईएसएम) में एमएसएमई में अनुसंधान और नवाचार प्रोत्‍साहन” कार्यक्रम लॉन्च किया था। इसका उद्देश्य खनन और औद्योगिक एप्लिकेशनों के क्षेत्र में काम कर रहे स्टार्ट अप तथा एमएसएमई में अनुसंधान और नवाचार को निधि उपलब्‍ध कराना है। आशा है कि इससे अनुसंधान और विकास तथा वाणिज्यीकरण के बीच अंतर कम होगा तथा खनन व खनिज क्षेत्र में एक पूर्ण मूल्य श्रृंखला के लिए इकोसिस्‍टम को बढ़ावा मिलेगा।

एसएंडटी-पीआरआईएसएम के लिए कार्यान्वयन एजेंसी खान मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में स्वायत्त संस्‍था जवाहरलाल नेहरू एल्यूमिनियम अनुसंधान एवं डिजाइन केन्द्र, नागपुर है।

जेएनएआरडीडीसी द्वारा एसएंडटी-पीआरआईएसएम कार्यक्रम के अंतर्गत नए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं और समय सीमा 30 अप्रैल, 2024 निर्धारित की गई है। पूर्वोत्तर क्षेत्र के स्टार्टअप/एमएसएमई और महिला नेतृत्व वाले उद्यमों को प्राथमिकता दी जाती है।

वेबिनार में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें स्टार्टअप, विशेषज्ञ और उद्योग शामिल हैं।

प्रतिभागियों ने वेबिनार में खनन और खनिज प्रसंस्करण में नवीनतम रुझानों, चुनौतियों तथा अवसरों पर गहन चर्चा की। डॉ. अनुपम अग्निहोत्री, निदेशक, जेएनएआरडीडीसी ने एसएंडटी -पीआरआईएसएम के कामकाज और दिशानिर्देशों पर प्रस्तुति दी। अमितेश सिन्हा, हेड- कॉर्पोरेट वेंचर कैपिटल और वेदांता स्पार्क इनिशिएटिव्स तथा श्री रोहित पाठक, सीईओ और बिजनेस हेड, बिड़ला कॉपर, आदित्य बिड़ला ग्रुप ने खनन क्षेत्र में स्टार्टअप के साथ कार्य करने के बारे में अपने अनुभव साझा किए। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे के प्रोफेसर असीम तिवारी ने खनन क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका के बारे में जानकारी दी।

]]>
https://newsmakhani.com/hi/ministry-of-mines-organizes-mining-start-up-webinar-to-promote-research-and-innovation-in-mining-and-mineral-processing/feed/ 0
वैज्ञानिक अनुसंधान सशक्त बनाने और दक्षता बढ़ाने से चिकित्सा पद्धति के रूप में होम्योपैथी की स्वीकार्यता और लोकप्रियता बढ़ेगी: राष्ट्रिपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु https://newsmakhani.com/hi/empowering-scientific-research-and-enhancing-proficiency-will-increase-the-acceptance-and-popularity-of-homoeopathy-as-a-medical-system-smt-droupadi-murmu-president-of-india/ https://newsmakhani.com/hi/empowering-scientific-research-and-enhancing-proficiency-will-increase-the-acceptance-and-popularity-of-homoeopathy-as-a-medical-system-smt-droupadi-murmu-president-of-india/#respond Wed, 10 Apr 2024 12:15:11 +0000 https://newsmakhani.com/?p=198992
सशक्त अनुसंधान, दक्षता वृद्धि विषय के साथ विश्व होम्योपैथी दिवस 2024 को मनाया गया

विश्व होम्योपैथी दिवस पर वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्देश्य समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को प्रोत्सा हित करना और होम्योपैथी अनुसंधान के लिए उन्नत तकनीकों के उपयोग की ओर बढ़ना है

कार्यक्रम के दौरान होम्योपैथी, आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध में मानक उपचार दिशानिर्देशों के एक संस्करण के साथ एसटीजीएच ऐप-मोबाइल एप्लिकेशन सहित 17 सीसीआरएच प्रकाशन जारी किए गए

प्रदर्शनी स्टाल पर लगभग 80 पोस्टर प्रस्तुतियां तथा 30 फार्मास्युटिकल और अन्य फर्मों की प्रस्तु्तियां दिखीं

दिल्ली, 10 APR 2024 

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज विश्व होम्योपैथी दिवस 2024 के अवसर पर यशोभूमि पारंपरिक केंद्र द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा, “अनेक व्यक्ति जिनका उपचार के विभिन्न तरीकों से मोह भंग हो गया था, वे होम्योपैथी के चमत्कारों से लाभान्वित हुए हैं, लेकिन वैज्ञानिक समुदाय में ऐसे अनुभवों को केवल तभी स्वीकार किया जा सकता है जब अनुभवों को तथ्यों और विश्लेषण के साथ प्रस्तुत किया जाए। वैज्ञानिक गंभीरता को प्रोत्साहित करने से लोगों में इस उपचार पद्धति में विश्वास बढ़ेगा।”

राष्‍ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा, “वैज्ञानिक वैधता प्रामाणिकता का आधार बनती है और प्रामाणिकता के साथ स्वीकृति और लोकप्रियता दोनों में वृद्धि होगी। अनुसंधान को सशक्त बनाने तथा दक्षता बढ़ाने के आपके प्रयास होम्योपैथी को बढ़ावा देने में लाभकारी होंगे। इससे होम्योपैथी से जुड़े सभी लोगों को लाभ होगा, जिनमें डॉक्टर, मरीज, औषधि निर्माता और शोधकर्ता शामिल हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि होम्योपैथी शिक्षा प्रणाली में निरंतर सुधार इस पद्धति को युवा विद्यार्थियों के लिए और अधिक आकर्षक बनाएगा। होम्योपैथी के उज्ज्वल भविष्य के लिए युवाओं की व्‍यापक भागीदारी आवश्यक है। राष्ट्रपति ने इस विशाल कार्यक्रम के आयोजन और अन्य आयुष चिकित्सा पद्धतियों के साथ-साथ होम्योपैथी को प्रोत्‍साहित करने के लिए आयुष मंत्रालय को बधाई दी।

राष्ट्रपति ने आज विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत्त शीर्ष अनुसंधान संगठन केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (सीसीआरएच) द्वारा आयोजित ‘अनुसंधान को सशक्तिकरण, प्रवीणता बढ़ाने’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय वैज्ञानिक सम्मेलन की शोभा बढ़ाई।

आयुष मंत्रालय में सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने इस अवसर पर कहा, “होम्योपैथी में, अन्य चिकित्सा पद्धतियों और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के बीच एकीकरण की अपार संभावनाएं हैं। इन प्रणालियों को एकीकृत करने के प्रयास, जहां उपयुक्त हो, उन रोगियों को लाभान्वित करेंगे जो स्वास्थ्य सेवा के लिए व्यापक दृष्टिकोण चाहते हैं। होम्योपैथी के लिए एक सशक्‍त वैज्ञानिक आधार तैयार करने के लिए मजबूत शोध और नैदानिक परीक्षण महत्वपूर्ण हैं। सरकार होम्योपैथिक समुदाय के साथ काम करके गुणवत्ता नियंत्रण और रोगी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। होम्योपैथी की सार्वजनिक सुलभता बढ़ाने और इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए, हम प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में इसके एकीकरण को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहे हैं। हम सीसीआरएच तथा अन्य सहयोगियों जैसी सुविधाओं के माध्यम से होम्योपैथी में अनुसंधान को सक्रिय रूप से प्रोत्साहित कर रहे हैं और नैदानिक परीक्षणों तथा साक्ष्य-आधारित अध्ययनों के लिए संसाधनों का आवंटन कर रहे हैं।”

आयुष मंत्रालय के अंतर्गत सीसीआरएच के महानिदेशक डॉ. सुभाष कौशिक ने अपने स्वागत भाषण में वर्तमान युग में साक्ष्य आधारित अनुसंधान की आवश्यकता पर बल दिया, जिसके लिए यह महत्वपूर्ण है कि विभिन्न क्षेत्रों और विशिष्टताओं के वैज्ञानिक एक साथ आएं। उन्होंने एम्स, आईसीएमआर, अपोलो कैंसर अस्पताल, चेन्नई, जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, दिल्ली जैसे विभिन्न संगठनों के जाने-माने वैज्ञानिकों और डॉक्टरों को संगोष्ठी में भाग लेकर होम्योपैथी के लिए अपना समर्थन दिखाने के लिए धन्यवाद दिया।

उद्घाटन समारोह के बाद पद्म भूषण और पद्म श्री वैद्य देवेंद्र त्रिगुना जी और पद्मश्री डॉ. एचआर नागेंद्र जी की अध्यक्षता में ‘वर्ड्स ऑफ विजडम’ पर एक सत्र हुआ। इसमें होम्योपैथी क्षेत्र के पद्म पुरस्कार सम्‍मानित पद्मश्री डॉ. वी. के. गुप्ता, पद्मश्री डॉ. मुकेश बत्रा, पद्मश्री डॉ. कल्याण बनर्जी और पद्मश्री डॉ. आर. आर. पारीक ने अपने समृद्ध अनुभव साझा किए।

इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के अध्यक्ष डॉ. अनिल खुराना, आयुष वैज्ञानिक अध्यक्ष डॉ. संगीता ए. दुग्गल, सलाहकार (होम्योपैथी) आयुष मंत्रालय, बोर्ड ऑफ एथिक्स एंड रजिस्ट्रेशन फॉर होम्योपैथी, एनसीएच के अध्‍यक्ष डॉ. पिनाकिन एन त्रिवेदी, होम्योपैथी के लिए मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड, एनसीएच के अध्‍यक्ष डॉ. जनार्दनन नायर, डॉ. होम्योपैथी शिक्षा बोर्ड, एनसीएच के अध्‍यक्ष डॉ. तारकेश्वर जैन,  डॉ. नंदिनी कुमार आयुष प्रतिष्ठित चेयर उपस्थित थे। समारोह में नीदरलैंड, स्पेन, कोलंबिया, कनाडा और बांग्लादेश के 8 प्रतिनिधियों की भागीदारी हुई। इसमें 17 सीसीआरएच प्रकाशन का लोकार्पण किया गया।

इसके बाद के सत्रों में होम्योपैथी को सशक्त बनाने तथा आधुनिक परिप्रेक्ष्य, चिकित्सकों के परिप्रेक्ष्य और अभ्यास को आगे बढ़ाने जैसे विषयों पर वार्ता और पैनल चर्चा शामिल होगी। इन सत्रों में एसएबी, सीसीआरएच के अध्यक्ष डॉ. वी. के. गुप्ता, आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव श्री बी. के. सिंह, आयुष मंत्रालय की सलाहकार (होम्योपैथी) डॉ. संगीता ए. दुग्गल, आयुष विभाग के होम्योपैथिक अनुभागीय समिति के अध्यक्ष, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) तथा सीसीआरएच के पूर्व महानिदेशक डॉ. राज के. मनचंदा, अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोगके मिशन निदेशक डॉ. चिंतन वैष्णव, एससीसीआर, सीसीआरएच के अध्‍यक्ष डॉ. एल के नंदा और अन्य प्रसिद्ध चिकित्सक अपने विचार व्‍यक्‍त करेंगे।

2 दिनों के वैज्ञानिक सम्मेलन में ट्रांसलेशनल रिसर्च, साक्ष्य आधार: अनुसंधान और अभ्यास अनुभव, महामारी तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य, होम्योपैथिक दवा मानकीकरण और बुनियादी अनुसंधान, अंतःविषयी अनुसंधान, शिक्षा में सुधार और अनुसंधान, वैश्विक परिप्रेक्ष्य, होम्योपैथी में चुनौतियां- होम्योपैथिक पेशेवर संघों की भूमिका, पशु चिकित्सा होम्योपैथी, होम्योपैथिक औषधीय उत्पादों और सेवाओं में गुणवत्ता आश्वासन पर सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

इस सम्मेलन का उद्देश्य नैदानिक अभ्यास और स्वास्थ्य कार्यक्रमों में साक्ष्य-आधारित वैज्ञानिक उपचार को प्रोत्‍साहित करना, अनुसंधान-आधारित चिकित्सा विज्ञान में होम्योपैथिक समुदाय को सक्षम बनाना, व्यक्तिगत, सुरक्षित और विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल के लिए आबादी की आवश्‍यकताओं को पूरा करने वाला हेल्थकेयर पावर हाउस बनना तथा बेहतर रोगी परिणामों के के लिए गुणवत्ता निदान, चिकित्सा विज्ञान और वैज्ञानिक उपकरणों के साथ होम्योपैथिक दवा को समृद्ध बनाना है।

]]>
https://newsmakhani.com/hi/empowering-scientific-research-and-enhancing-proficiency-will-increase-the-acceptance-and-popularity-of-homoeopathy-as-a-medical-system-smt-droupadi-murmu-president-of-india/feed/ 0
उपराष्ट्रपति ने ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को बधाई दी https://newsmakhani.com/hi/vice-president-greets-the-nation-on-the-eve-of-eid-ul-fitr/ https://newsmakhani.com/hi/vice-president-greets-the-nation-on-the-eve-of-eid-ul-fitr/#respond Wed, 10 Apr 2024 12:05:20 +0000 https://newsmakhani.com/?p=198989 दिल्ली, 10 अप्रैल 2024 शाम 4:41 बजे 

ईद-उल-फितर के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

पवित्र माह रमज़ान की समाप्ति पर मनाए जाने वाली ईद-उल-फितर का सांस्कृतिक रूप से विशेष महत्व है। कृतज्ञता और भाईचारे की भावना के प्रतीक इस त्योहार के केंद्र में करुणा, उदारता और एकता के मूल्य स्थापित हैं जो हमारे विविधतापूर्ण राष्ट्र की मूल भावना को परिलक्षित करते हैं।

मेरी कामना है कि ईद का यह पावन अवसर सभी के जीवन में हर्षोल्लास, परिपूर्णता और शुभाशीष लेकर आए।

]]>
https://newsmakhani.com/hi/vice-president-greets-the-nation-on-the-eve-of-eid-ul-fitr/feed/ 0
राष्ट्रपति ने विश्व होम्योपैथी दिवस पर होम्योपैथी संगोष्ठी का उद्घाटन किया https://newsmakhani.com/hi/president-of-india-inaugurates-a-homoeopathy-symposium-on-world-homoeopathy-day/ https://newsmakhani.com/hi/president-of-india-inaugurates-a-homoeopathy-symposium-on-world-homoeopathy-day/#respond Wed, 10 Apr 2024 11:55:20 +0000 https://newsmakhani.com/?p=198985

दिल्ली, 10 APR 2024 

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर आज (10 अप्रैल, 2024) नई दिल्ली में केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद की ओर से आयोजित दो दिवसीय होम्योपैथी संगोष्ठी का उद्घाटन किया।

राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि होम्योपैथी को अनेक देशों में एक सरल और सुलभ उपचार पद्धति के रूप में अपनाया गया है। पूरे विश्‍व में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा स्थानीय स्तर पर अनेक संस्थान होम्योपैथी को प्रोत्‍साहित कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने भारत में होम्योपैथी को बढ़ावा देने में योगदान के लिए आयुष मंत्रालय, केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग, राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान तथा केंद्र सरकार के ऐसे सभी संस्थानों की सराहना की।

राष्ट्रपति ने कहा कि 21वीं सदी में अनुसंधान का महत्व निरंतर बढ़ रहा है। इस दृष्टि से संगोष्ठी का विषय ‘अनुसंधान को सशक्त बनाना, प्रवीणता में वृद्धि’ बहुत प्रासंगिक है। उन्होंने बल देते हुए कहा कि होम्योपैथी की स्वीकार्यता और लोकप्रियता को और बढ़ाने में अनुसंधान और दक्षता महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

राष्ट्रपति ने कहा कि अनेक लोग ऐसे व्यक्ति के साथ अनुभव साझा करते हैं जिसे विभिन्न तरीकों से इलाज किए जाने के बाद निराशा रही और उसे होम्योपैथी पद्धति के चमत्कार से लाभ हुआ। लेकिन, ऐसे अनुभवों को वैज्ञानिक समुदाय में केवल तभी माना जा सकता है जब तथ्यों और विश्लेषण के साथ प्रस्तुत किया जाए। व्‍यापक स्‍तर पर किए गए इस तरह के तथ्यात्मक विश्लेषण को प्रामाणिक चिकित्‍सा अनुसंधान (ऑथेंटिक मेडिकल रिसर्च) कहा जाता है। वैज्ञानिक गंभीरता को प्रोत्साहित करने से इस चिकित्सा पद्धति में लोगों का विश्वास और बढ़ेगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि स्वस्थ लोग ही स्वस्थ समाज बनाते हैं। स्वस्थ राष्ट्र स्वस्थ समाज की नींव पर बनता है। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य सेवा पेशेवर स्वस्थ, समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण में अमूल्य योगदान करेंगे।

राष्ट्रपति का भाषण देखने के लिए कृपया यहां क्लिक करें –

]]>
https://newsmakhani.com/hi/president-of-india-inaugurates-a-homoeopathy-symposium-on-world-homoeopathy-day/feed/ 0
पंजाब में काम करने वाले हरियाणा के वोटरों को 25 मई की विशेष छुट्टी https://newsmakhani.com/hi/special-holiday-on-may-25-for-voters-of-haryana-working-in-punjab/ https://newsmakhani.com/hi/special-holiday-on-may-25-for-voters-of-haryana-working-in-punjab/#respond Sat, 06 Apr 2024 12:29:15 +0000 https://newsmakhani.com/?p=198938 औद्योगिक अदारे, कारोबार, व्यापार या किसी भी अन्य अदारे में काम करने वाले वोटर को भी मिलेगी सवैतनिक छुट्टी
पंजाब के 6 जिलों में नैगोशीएबल इंस्ट्रूमैंट एक्ट के अधीन भी छुट्टी का ऐलान
चंडीगढ़, 6 अप्रैल 2024
लोक सभा मतदान- 2024 के संदर्भ में पंजाब में काम करने वाले हरियाणा के वोटरों को सूबे में वोटिंग वाले दिन यानि 25 मई, 2024 को वोट डालने के लिए विशेष छुट्टी देने की घोषणा की गई है।
जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब राज्य के सरकारी दफ्तरों, बोर्डों / कारपोरेशनों और सरकारी शैक्षिक अदारों में काम करने वाले सरकारी अधिकारियों/ कर्मचारियों में से यदि कोई हरियाणा का वोटर है तो वह वोट डालने के लिए अपना वोटर कार्ड पेश करके सम्बन्धित अथारिटी से तारीख़ 25- 05- 2024 ( शनिवार) की विशेष छुट्टी ले सकेगा। यह छुट्टी अधिकारियों/ कर्मचारियों के छुट्टियों के खाते में से नहीं काटी जायेगी।
उन्होंने आगे बताया कि पंजाब के किसी भी औद्योगिक अदारे, कारोबार, व्यापार या किसी भी अन्य अदरे में काम करने वाले हरियाणा के वोटर को भी वोट डालने के लिए जन प्रतिनिधित्व एक्ट 1951 की धारा बी ( 1)  के मुताबिक 25- 05- 2024 को सवैतनिक छुट्टी घोषित की गई है। इसके इलावा 25 मई को मतदान के मद्देनज़र पंजाब के ज़िला श्री मुक्तसर साहब, बठिंडा, मानसा, संगरूर, पटियाला और साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर में स्थित सरकारी दफ़्तरों/ बोर्डों / कारपोरेशनों/ शैक्षणिक अदारों में स्थानीय छुट्टी रहेगी और यह छुट्टी नैगोशीएबल इंस्ट्रूमैंट एक्ट- 1881 अधीन होगी। इस सम्बन्धी पंजाब सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
]]>
https://newsmakhani.com/hi/special-holiday-on-may-25-for-voters-of-haryana-working-in-punjab/feed/ 0
मुख्यमंत्री सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया को झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रहे: शिरोमणी अकाली दल https://newsmakhani.com/hi/cm-trying-to-implicate-bikram-s-majithia-in-a-false-case-sad/ https://newsmakhani.com/hi/cm-trying-to-implicate-bikram-s-majithia-in-a-false-case-sad/#respond Sat, 06 Apr 2024 11:36:14 +0000 https://newsmakhani.com/?p=198935
सरदार अर्शदीप सिंह कलेर ने इसे आप सरकार की नाकामियों से लोगों का ध्यान हटाने का हताश प्रयास बताया

चंडीगढ़, 6अप्रैल 2024

शिरोमणी अकाली दल ने आज कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा यह स्वीकार किए जाने के बावजूद कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वरिष्ठ अकाली नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की ,इसके बावजूद पूरे झूठे ड्रग्ज मामले की फाइल को फिर से लिखा जा रहा है।

यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए अकाली दल के मुख्य प्रवक्ता सरदार अर्शदीप सिंह कलेर ने मुख्यमंत्री के एक साक्षात्कार का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ ऐसा लगता है कि भगवंत मान ने मजीठिया के खिलाफ दर्ज झूठे ड्रग्ज के मामले में मुख्य जांचकर्ता बनने की जिम्मेदारी ली है।’’ उन्होने कहा कि यह इस तथ्य के बावजूद किया जा रहा कि अकाली दल को इस मामले में जमानत मिल गई थी, क्योंकि अदालत ने कहा था कि नशे की तस्करी से उनका कोई लेना-देना नही है।’’


इसे सरदार मजीठिया को बदनाम करने और आम आदमी पार्टी सरकार की नाकामियों से लोगों का ध्यान हटाने का हताश प्रयास करार देते हुए सरदार कलेर ने कहा ,‘‘ आम आदमी पार्टी सरकार  मामले के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित करने के बावजूद सरदार मजीठिया के खिलाफ एक भी सबूत नही जुटा पाई है।’’ उन्होने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री द्वारा यह स्वीकार करने के बावजूद कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा झूठा मामला दर्ज किया गया था, वह बदलाखोरी की भावना से यह जारी रखना चाहते हैं।
सरदार कलेर ने यह भी कहा कि आप सरकार ने अकाली नेता के खिलाफ मनमाना फैसला हासिल करने के लिए ड्रग्ज मामले की जांच कर रही एसआईटी के प्रमुखों को बार-बार बदला है। उन्होने कहा कि इस तरह की हरकतें करने के बजाय मुख्यमंत्री भगवंत मान को राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुधारने, नशे की बढ़ती समस्या को रोकने और अपने बाॅस अरविंद केजरीवाल की राजनीति और चुनाव अभियानों को वित्तपोषित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
]]>
https://newsmakhani.com/hi/cm-trying-to-implicate-bikram-s-majithia-in-a-false-case-sad/feed/ 0
बुजुर्गों-महिलाओं के साथ-साथ नौजवान भी नसों के फूलने की बीमारी से पीडि़त https://newsmakhani.com/hi/patients-with-painful-varicose-veins-successfully-treated-via-latest-laser-techniques-at-fortis-mohali/ https://newsmakhani.com/hi/patients-with-painful-varicose-veins-successfully-treated-via-latest-laser-techniques-at-fortis-mohali/#respond Fri, 05 Apr 2024 10:25:25 +0000 https://newsmakhani.com/?p=198972 घंटों एक जगह पर बैठे रहने तथा व्यायाम न करने वाले ज्यादातर युवा नसों की बीमारी की चपेट में: डा. रावुल जिंदल
लेजर एब्लेशन व फोम स्कलेरोथेरेपी से वेरीकोज वेन्स के गंभीर से गंभीर मरीज हो रहे हैं स्वस्थ, दर्द रहित इलाज संभव

शिमला, 5 अप्रैल 2024

जांघों व पिंडलियो में नीले-लाल व बेंगनी रंग की नसों का उभरना, भारीपन व अकडऩ जैसे लक्ष्ण दिखें तो इसे नजरअंदाज न करें यह नसों के फूलने की बीमारी है। यह बात जाने माने जाने माने वेस्कूलर सर्जन डा. रावुल जिंदल ने शिमला में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में कही, जो कि वेरीकॉज वेनस यानि नसों के फूलने की बीमारी एवं इसके उपचार में आए तकनीकी बदलाव संबंधी जागरूक करने के लिए शहर में पहुंचे थे।

फोर्टिस अस्पताल में वेस्कूलर सर्जरी के डायरेक्टर डा. रावुल जिंदल ने कहा कि नसों की सूजन को नजरअंदाज करना हानिकारक हो सकता है। इस तरह के लक्षण नजर आने पर इसका तुरंत उपचार कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कई बार पीडि़त मरीज द्वारा लगातार खुशकी करने से अल्सर भी हो सकता है। बीमारी के कारण पैर में तेज दर्द शुरू हो जाता है। मरीज अपना पैर हिला भी नहीं सकता। इस बीमारी का प्रमुख कारण लंबे समय तक खड़े रहना माना जाता है। उन्होंने कहा कि पहले बुजुर्गों व महिलाओं में ऐसी बीमारी के ज्यादा लक्ष्ण देखने को मिलते थे, परंतु अब खराब जीवनशैली के कारण युवा भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में इस बीमारी के फैलने का कारण शारीरिक व्यायाम न करना तथा एक ही जगह पर घंटों बैठे रहना है।

उन्होंने बताया कि ऐसी बीमारी का इलाज मात्र सर्जरी है तथा यदि पीडि़त व्यक्ति समय पर ऐसे अस्पताल पहुंचता है, जहां माहिर डाक्टरों की टीम व उत्तम तकनीक मौजूद हों, तो पीडि़त जल्द स्वस्थ हो सकता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में शिमला की एक 37 वर्षीय महिला को बाइलैटरल वैरिकाज़ नसों (सूजी हुई और टेढ़ी-मेढ़ी नसों) के साथ-साथ अत्यधिक भारीपन, सूजन और पैर दर्द के कारण पैरों में तेज दर्द का अनुभव हो रहा था और चलते समय उसे असुविधा का सामना करना पड़ा। उसकी टखनों के आसपास की त्वचा (स्टेज C3) भी काली पड़ गई थी। मरीज के पैर का अल्ट्रासाउंड (डॉपलर स्कैन) किया गया जिसमें अक्षम वाल्व दिखाई दिए। इसके बाद, उन्होंने लेज़र एब्लेशन और वैरिकोसिटीज़ की फोम स्क्लेरोथेरेपी के साथ रोगग्रस्त नस का सफल लेज़र उपचार किया।

डा जिंदल ने बताया कि लेजर एब्लेशन का प्रयोग गंभीर वैरिकाज़ नसों के इलाज और फोम स्क्लेरोथेरेपी से उभरी हुई वैरिकाज़ नसों और स्पाइडर नसों का इलाज किया जाता है।इसी तरह शिमला की एक ही एक अन्य 46 वर्षीय महिला के टखनों के आसपास की त्वचा में शुरुआती बदलाव (चरण सी2-सी3) हुए थे। डॉपलर स्कैन से दोनों पैरों के वाल्व ख़राब होने का पता चला। जांच से पता चला कि वह बाइलैटरल लेग वैरिकोज वेन्स (सूजी हुई और टेढ़ी-मेढ़ी नसें) से पीड़ित थी। उसके दोनों पैरों की वैरिकोसिटीज़ के लिए फोम स्क्लेरोथेरेपी के साथ बाएं पैर का लेजर उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि मरीज सर्जरी के उपरांत पूरी तरह से स्वस्थ है तथा बिना किसी सहारे के चलने में सक्षम हो पाया है।

वैरिकाज़ नसों के उपचार में नवीनतम तकनीकी प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए हुए डॉ जिंदल ने कहा कि आधुनिक एडवांस्ड ट्रीटमेंट विकल्प कम दर्दनाक हैं और जल्दी ठीक होने को सुनिश्चित करते हैं। प्रक्रिया में लगभग 30 मिनट लगते हैं और रोगी प्रक्रिया के एक घंटे के भीतर घर जा सकता है। इसके अलावा, रोगी को काफी कम दवाओं की जरूरत पड़ती है और उसे सिर्फ अपनी कुछ अतिरिक्त देखभाल करनी पड़ती है। डा. रावुल जिंदल व उनकी टीम आगामी 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हरितारा अस्पताल एंड पेडिट्रिक सेंटर संजौली शिमला में एक चिकित्सा शिविर आयोजित करेगी।

]]>
https://newsmakhani.com/hi/patients-with-painful-varicose-veins-successfully-treated-via-latest-laser-techniques-at-fortis-mohali/feed/ 0
अकेला शिरोमणी अकाली ही पंजाब को विकास के रास्ते पर  ला सकता है: सरदार सुखबीर सिंह बादल https://newsmakhani.com/hi/sad-alone-can-bring-punjab-on-road-to-development-sukhbir-s-badal/ https://newsmakhani.com/hi/sad-alone-can-bring-punjab-on-road-to-development-sukhbir-s-badal/#respond Fri, 05 Apr 2024 08:12:45 +0000 https://newsmakhani.com/?p=198931 पंजाबियों से अकाली दल सरकारों द्वारा किए गए कार्यों की तुलना पूर्ववर्ती कांग्रेस और वर्तमान आप सरकार के कार्यों  से करने का आग्रह किया

फतेहगढ़ साहिब/अमलोह/05 अप्रैल 2024

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि अकेली शिरोमणी अकाली दल ही ऐसी पार्टी है जो राज्य को विकास के रास्ते पर वापिस लेकर जा सकती है। उन्होने पंजाबियों से  अपील करते हुए कहा कि अकाली दल सरकारों द्वारा किए गए कार्यों की तुलना पूर्ववर्ती कांग्रेस और वर्तमान आप सरकार के कार्यों  से करें, जिन्होने पंजाब को बीस साल पीछे की ओर धकेल दिया है।

अकाली दल अध्यक्ष, जिन्होने फतेहगढ़ साहिब और अमलोह हलके में पंजाब बचाओ यात्रा की अगुवाई की। इस यात्रा के दौरान हजारों लोगों ने विभिन्न पड़ावों पर सरदार बादल से मुलाकात किया और उनका स्वागत किया। उन्होने कहा,‘‘ पंजाबियों को यह तय करना चाहिए कि वे किसे सत्ता में लाना चाहते हैं। एक क्षेत्रीय पार्टी , जिसका तेजी से विकास और समाज के सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा करने वाली अनूठी सामाजिक कल्याण योजनाओं का सिद्ध ट्रैक रिकाॅर्ड है, यां फिर घोटालों से भरी कांग्रेस और आप सरकारें जिन्होने उनके जीवन को नरक बना दिया है।’’

फतेहगढ़ साहिब में जगदीप सिंह चीमा और अमलोह में गुरप्रीत सिंह राजुखन्ना के साथ अकाली दल अध्यक्ष ने कहा,‘‘ अकाली दल लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए जाना जाता है-चाहे वह किसानों के लिए मुफ्त बिजली हो यां बुढ़ापा पेंशन योजना हो, आटा-दाल  योजना हो , यां शगुन योजना हो – ये सभी योजनाएं अकाली दल ने ही शुरू किए थे। इसकी तुलना में पिछली कांग्रेस सरकार ने किसानों को पूरी तरह से कर्ज माफी का वादा किया , लेकिन वह अपना वादा पूरा करने में विफल रही है।’’ उन्होने कहा कि मौजूदा आप सरकार ने कुछ ही हफ्तों में नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने का वादा किया था, लेकिन उसने राज्य में नशे के कारोबार को बढ़ावा दिया है। उन्होने कहा,‘‘ पंजाब को ऐसी पंजाब विरोधी सरकारों की जरूरत नही, जो दिल्ली से आदेश लेती हैं।’’

इस बात पर जोर देते हुए कि पंजाबियों ने राज्य की एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी को कमजोर करने के लिए रची गई साजिशों को अब समझ लिया है, अकाली दल अध्यक्ष ने कहा,‘‘यही कारण है कि वे पंजाब बचाओ यात्रा का स्वागत करने के लिए इतनी बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे हैं।’’ उन्होने कहा कि दिल्ली स्थित पार्टियां कभी भी पंजाब के मुल मुददों के लिए खड़ी नही होंगी और न ही उन्हे संबोधित करेंगी। उन्होने कहा,‘‘ दूसरी ओर, अकाली दल ने हर कीमत पर पंजाबियों के हितों की रक्षा करने के लिए सैद्धांतिक रूख अपनाया है।’’

अकाली दल अध्यक्ष के साथ यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरबजीत सिंह झिंझर, बिक्रमजीत सिंह खालसा, मनमोहन सिंह मकरोरपुर, शरनजीत सिंह चनरथल, और अमित राठी भी मौजूद थे।

अकाली दल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होने न केवल पंजाब को दिवालिया बना दिया है, बल्कि कानून-व्यवस्था को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, और राज्य से उद्योगों को पलायन करने पर मजबूर कर दिया है। उन्होने कहा कि पिछले दो सालों में 1 लाख करोड़ रूपये का कर्ज लेने के बावजूद आप सरकार के पास विकास के नाम पर दिखाने के लिए कुछ भी नही है। उन्होने कहा कि गैंगस्टर संस्कृति और जबरन वसूली में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होने के कारण राज्य से निवेश पलायन कर गया है। ‘‘ यही कारण है कि पिछले दो सालों में पंजाब से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे अन्य राज्यों में 20 हजार करोड़ रूपये की पूंजी पलायन हुई है।’’ उन्होने यात्रा के दौरान विभिन्न पड़ावों पर लोगों को आश्वासन दिया कि एक बार राज्य में अकाली दल सरकार बनने पर वह गैंगस्टर  राज के साथ-साथ ड्रग्ज के खतरे को भी खत्म कर देंगें। उन्होने कहा,‘‘ हम उद्योग को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए राज्य को एक आकर्षक निवेश का गंतव्य बनाने के लिए भी वचनबद्ध हैं।’’

]]>
https://newsmakhani.com/hi/sad-alone-can-bring-punjab-on-road-to-development-sukhbir-s-badal/feed/ 0
बठिंडा लोकसभा क्षेत्र में मजबूत हुई आप https://newsmakhani.com/hi/aap-got-stronger-in-the-bathinda-lok-sabha-constituency/ https://newsmakhani.com/hi/aap-got-stronger-in-the-bathinda-lok-sabha-constituency/#respond Fri, 05 Apr 2024 08:07:03 +0000 https://newsmakhani.com/?p=198928 शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस को बड़ा झटका!
बठिंडा के कई वरिष्ठ अकाली और कांग्रेस नेता आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
सीएम मान और कैबिनेट मंत्री व बठिंडा से प्रत्याशी गुरमीत खुड्डियां ने सभी नेताओं का आप में स्वागत किया
बठिंडा सीट डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीतेंगे: गुरमीत सिंह खुड्डियां
“बठिंडा में आप की बढ़त: वरिष्ठ अकाली और कांग्रेस नेताओं का बड़े पैमाने पर ‘आप’ में शामिल होने से पार्टी की ताकत बढ़ी; जीत का अंतर 1.5 लाख वोटों से अधिक होने का अनुमान”

चंडीगढ़, 5 अप्रैल 2024

आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब ने बठिंडा लोकसभा क्षेत्र में शिरोमणि अकाली दल (शिअद-बादल) और कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका दिया, जब इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में वरिष्ठ अकाली और कांग्रेस नेता शुक्रवार को पार्टी में शामिल हो गए।

पार्टी ने इसकी जानकारी देते हुए एक्स अकाउंट पर लिखा कि कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के कई पार्षद और उनकी जिला इकाइयों के पदाधिकारी अपने कैडर के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री भगवंत मान, कैबिनेट मंत्री और आप के बठिंडा लोकसभा उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुड्डियां और बठिंडा विधायक जगरूप सिंह गिल ने सभी नेताओं का आप परिवार में स्वागत किया।

शिरोमणि अकाली दल के नगर निगम बठिंडा में विपक्ष के नेता, बठिंडा के युवा अध्यक्ष और मानसा, एमसी के पर्यवेक्षक हरपाल सिंह ढिल्लों अपने सहयोगियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उनके अलावा, हरजिंदर सिंह छिंदा एमसी बठिंडा, रजिंदर सिंह सिद्धू एमसी, रणदीप सिंह राणा एमसी व वरिष्ठ युवा अध्यक्ष (बठिंडा), परगट सिंह एमसी, विशाल लंबर सर्कल अध्यक्ष, बिंदर सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बठिंडा), वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरिंदर सिंह ग्रेवाल और मनप्रीत सिंह गोसल मीडिया सलाहकार सहित बड़ी संख्या में अकाली और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक पार्टियों को अलविदा कह दिया और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। हरमिंदर सिंह धालीवाल और उनके बेटे भूपिंदर सिंह धालीवाल ने भी आप में शामिल होने का फैसला किया।

पार्टी में शामिल कराने के बाद प्रेस को जानकारी देते हुए गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि सभी नेताओं का आप में स्वागत है। उनके आने से पार्टी मजबूत हुई है और वे इस पार्टी में घर जैसा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अकाली दल चुनाव के दौरान लोगों का इस्तेमाल करते हैं और फिर उनकी उपेक्षा करते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी में ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं से पार्टी बठिंडा लोकसभा क्षेत्र में मजबूत हुई है। उन्हें भरोसा है कि वह बठिंडा में डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज करेंगे।

खुड्डियां ने कहा कि वह इस लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रतिद्वंद्वी का सामना करने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनकी सरकार ने पिछले दो वर्षों में असाधारण काम किया है और बठिंडा के लोग काम की राजनीति के आधार पर आम आदमी पार्टी को वोट देंगे।

]]>
https://newsmakhani.com/hi/aap-got-stronger-in-the-bathinda-lok-sabha-constituency/feed/ 0
चुनावी मोड में मान: आनंदपुर साहिब और अमृतसर के आप उम्मीदवारों और विधायकों के साथ मीटिंग की https://newsmakhani.com/hi/manns-election-mode-anandpur-sahib-and-amritsar-in-focus-today/ https://newsmakhani.com/hi/manns-election-mode-anandpur-sahib-and-amritsar-in-focus-today/#respond Fri, 05 Apr 2024 05:56:17 +0000 https://newsmakhani.com/?p=198919 इन दो महत्वपूर्ण सीटों को जीतने के लिए तैयार हो जाएं, हमारे सकारात्मक एजेंडे को लोगों के बीच ले जाएं: आप नेताओं से सीएम मान
अन्य राजनीतिक दल अपने चुनावी वादों को गारंटी बता रहे हैं, लेकिन हर कोई जानता है कि चुनाव के बाद केवल अरविंद केजरीवाल की गारंटी ही पूरी होती है, कंग
धालीवाल ने कहा – न केवल अमृतसर के लोग बल्कि पूरा पंजाब किसान विरोधी भाजपा के खिलाफ है

चंडीगढ़, 5 अप्रैल 2024

सीएम भगवंत मान पूरी तरह चुनावी मोड में हैं। शुक्रवार को उन्होंने आनंदपुर साहिब और अमृतसर के आप उम्मीदवारों और विधायकों के साथ मीटिंग की। आप पंजाब अध्यक्ष ने इन विधानसभा क्षेत्रों के सभी विधायकों से फीडबैक लिया और उसके आधार पर चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

पहली बैठक में सीएम मान ने आनंदपुर साहिब से आप उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग, आप नेता दीपक बाली, डिप्टी स्पीकर जय किशन सिंह (विधायक गढ़शंकर), संतोष कटारिया (विधायक बलाचौर), कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस( विधायक आनंदपुर साहिब), दिनेश चड्ढा (विधायक रूपनगर), डाॅ. चरणजीत सिंह (विधायक चमकौर साहिब), कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान (विधायक खरड़) और कुलवंत सिंह (विधायक एस.ए.एस. नगर) से मुलाकात की।

बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता और आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि आज पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के आगामी चुनावों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने सभी नेताओं से फीडबैक लिया और कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी 13 सीटें जीतेगी।

कंग ने कहा कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पिछले दो सालों में कई पंजाब हितैषी और लोक हितैषी फैसले लिए गए हैं। पंजाब के 90% घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है। पंजाब के युवाओं को बिना किसी रिश्वत के योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। किसानों को सिंचाई के लिए नहर का पानी मिल रहा है। गरीबों के लिए मुफ्त मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल ऑफ एमिनेंस हैं, जहां हमारे बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा मिल रही है। इसके अलावा मान सरकार ने माफिया राज, ड्रग माफिया, रेत माफिया और भ्रष्टाचार को खत्म किया है।

कंग ने आगे कहा कि सीएम मान ने हमें निर्देश दिया कि हम अपने सकारात्मक एजेंडे को लोगों तक ले जाएं। लोगों को उन सभी फैसलों से अवगत कराएं जो हमारी सरकार ने आम लोगों और राज्य के कल्याण के लिए लिए हैं। हमारे सकारात्मक एजेंडे को श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा की पवित्र धरती पर लोगों का समर्थन मिलेगा और मान साहब के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट बड़े अंतर से जीतेगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश है कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने पिछले दो वर्षों में जनहित के फैसले लिए हैं, पार्टी उसी तरह आगे भी काम करेगी और हमारी सभी चुनावी गारंटी को पूरा करेगी। कंग ने कहा कि हमने पंजाब में अपनी अधिकांश गारंटी पहले ही पूरी कर दी है, इसलिए लोगों को पता है कि हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। आप नेता ने कहा कि आनंदपुर साहिब के सभी मुद्दे, चाहे वह पर्यटन हो या इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का मामला हो या खेतों तक नहरी पानी पहुंचाने का मामला हो, देश की संसद तक पहुंचेंगे।

कंग ने कहा कि सभी पारंपरिक पार्टियों ने राज्य और देश पर शासन किया है। वे घोषणापत्र जारी करते थे। पहले उन्हें चुनावी वादे कहते थे, अब वे उन्हें गारंटी कहते हैं लेकिन सभी जानते हैं कि चुनाव के बाद केवल अरविंद केजरीवाल की गारंटी ही पूरी होती है। शिरोमणि अकाली दल हो या भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस, इनमें से किसी की भी पंजाब की जनता के बीच कोई विश्वसनीयता नहीं है। पंजाब की जनता यहां भाजपा की नफरत की राजनीति को पूरी तरह से खारिज कर देगी।

उन्होंने कहा कि हमारे सभी मंत्रियों और विधायकों ने दो साल में बहुत अच्छा काम किया है। मान सरकार के दो साल के काम को ध्यान में रखते हुए पंजाब की जनता न केवल श्री आनंदपुर साहिब सीट बल्कि पंजाब की सभी 13 सीटें आम आदमी पार्टी को देगी। हमारी सरकार खनन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार काम कर रही है। जब हमारे लोगों और हमारे राज्य की बात आती है तो मान सरकार ने कोई समझौता नहीं किया है और न ही भविष्य में कभी ऐसा करेगी।

दूसरी बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर से आप उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल (कैबिनेट मंत्री एवं विधायक(अजनाला), अमृतसर पश्चिम के विधायक जसबीर सिंह संधू, अमृतसर मध्य के विधायक अजय गुप्ता, अमृतसर पूर्व के विधायक जीवन ज्योत कौर और अमृतसर दक्षिण के विधायक इंदरबीर सिंह निज्जर से मुलाकात की और अमृतसर लोकसभा सीट के लिए चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

बैठक के बाद प्रेस से बात करते हुए अमृतसर से आप प्रत्याशी कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पहले बारी-बारी से कांग्रेस और अकाली दल जीतते थे लेकिन अब समय बदल गया है। अब आम आदमी पार्टी पंजाब में सत्ता में आ गई है और हम इन लोकसभा चुनावों में अमृतसर से कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा को बुरी तरह हराएंगे।

धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सांसद रहते हुए व्यापार के लिए अमृतसर बॉर्डर खोलने का मुद्दा कई बार उठाया था। हम भी चाहते हैं कि हमारा कारोबार बढ़े और हमारा माल सभी एशियाई देशों में बिके। जीतने के बाद उद्योग और व्यापार हमारी प्राथमिकता होगी। डॉ. मनमोहन सिंह के समय में ही अमृतसर को एक अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय मिला। जिसे बादल बठिंडा ले गए। अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की यूनिवर्सिटी लाना बहुत जरूरी है और हम अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम भी बनाएंगे।

अपने विरोधियों के बारे में बात करते हुए धालीवाल ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू सिर्फ अपने परिवार का नाम खराब कर रहे हैं। आज संधू साहब हमारे किसानों के हत्यारों के साथ खड़े हैं। अभी 3 साल भी नहीं हुए जब दिल्ली की सीमाओं पर 740 किसान शहीद हो गए थे।

उन्होंने कहा कि संधू 10 साल तक अमेरिकी राजदूत रहे। वह सबसे बड़े राजदूत थे और उनके पास बहुत ताकत थी। वह अब बीजेपी के लिए चुनाव लड़ने आये हैं। पहले नवजोत सिद्धू लाए, फिर अरुण जेटली, फिर हरदीप पुरी और अब संधू लाए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि गुरु की नगरी के लोग कुछ नहीं समझते। ये लोग हर चुनाव में नया उम्मीदवार लाते हैं और नए-नए बहाने बनाते हैं। न तो नवजोत सिद्धू, अरुण जेटली और हरदीप पुरी ने कुछ किया और न ही तरणजीत सिंह संधू कुछ करने जा रहे हैं। सिर्फ अमृतसर ही नहीं बल्कि पूरा पंजाब बीजेपी के खिलाफ खड़ा है। उन्होंने कहा कि जनता उन्हीं नेताओं को वोट देगी जो 24×7 उनके बीच रहेंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने कई संकटों को पार किया है और इस बार भी हम पंजाब में सबसे मजबूत मोर्चा बनकर उभरेंगे और सभी सीटें भारी अंतर से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि मान साहब ने हमें अपने जन-समर्थक कार्यों को लोगों तक ले जाने और लोगों से उनके मुद्दों पर बात करने की सलाह दी है।

]]>
https://newsmakhani.com/hi/manns-election-mode-anandpur-sahib-and-amritsar-in-focus-today/feed/ 0