फ़िरोज़पुर आर.टी.ए. द्वारा 5 अनाधिकृत प्राईवेट बसें ज़ब्त

चंडीगढ़, 18 अक्तूबरः

पंजाब परिवहन विभाग द्वारा आज फ़िरोज़पुर ज़िले में 5 अनाधिकृत प्राईवेट बसें ज़ब्त की गई।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये फ़िरोज़पुर के रीजनल ट्रांस्पोर्ट अथॉरिटी के सचिव श्री प्रदीप सिंह ढिल्लों ने बताया कि परिवहन मंत्री श्री अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग के हुक्मों की पालना करते हुये आज विभाग द्वारा दोबारा चैकिंग मुहिम शुरु की गई जिस दौरान माझा बस सर्विस, राजधानी बस सर्विस, लिबड़ा बस, जुझार बस और दीप बस सर्विस की एक-एक बस कब्ज़े में ली गई, जो बिना पंजाब मोटर वाहन टैक्स चलाईं जा रही थीं।

और पढ़ें : वर्ष 2020-21 और 2021-22 की सेना भर्ती के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) : रद्द

इस दौरान परिवहन मंत्री श्री राजा वड़िंग ने टैक्स चोरी करने वाले प्राईवेट बस ऑपरेटरों को बकाया टैक्सों की तुरंत अदायगी करने और वाहनों के दस्तावेज़ मुकम्मल करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी टैक्स चोर को बक्शा नहीं जायेगा।