भ्रष्टाचार के मामले में पकड़ा गया सहायक खज़़ांची वित्त विभाग द्वारा निलंबित

News Makhani (1)
S. Arjun Singh Grewal

चंडीगढ़, 21 मार्च 2024

पंजाब के वित्त विभाग ने जि़ला खज़़ाना दफ़्तर, अमृतसर के सहायक खज़़ांची मुनीश कुमार को तुरंत निलंबित करने के आदेश दिए हैं, जो कि 21 मार्च, 2024 को उसकी गिरफ़्तारी की तारीख़ से तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुनीश कुमार को विजीलैंस विभाग द्वारा भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने के दोषों के अंतर्गत हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि निलंबन के दौरान मुनीश की मुख्य दफ़्तर जि़ला खज़़ाना दफ़्तर जालंधर में तैनाती निर्धारित की गई है। उसे पंजाब सिविल सेवाओं के नियमों के अनुसार गुज़ारा भत्ता मिलेगा।

अपने कार्यों में अखंडता और नैतिकता के ऊँचे मापदण्डों को बनाए रखने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्रवक्ता ने कहा कि इन नैतिक-मूल्यों के साथ समझौता करने वाली किसी भी कार्यवाही के विरुद्ध सख़्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love