माजरी थाने के अंतर्गत तीन स्थानों पर अवैध खनन के खिलाफ पर्चे दर्ज

अवैध खनन के विरुद्ध माइनिंग एंड जियोलॉजी विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई

एक सप्ताह में माजरी थाने के तहत विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज करवाए

साहिबजादा अजीत सिंह नगर, 14 फरवरी 2025

खनन एवं भूविज्ञान विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कल माजरी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत तीन अलग-अलग स्थानों पर अवैध खनन पाए जाने पर पर्चे दर्ज करवाए गए।
कार्यकारी अभियंता ड्रेनेज-कम-माइनिंग एंड जियोलॉजी, जिला साहिबजादा अजीत सिंह नगर, आकाश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर फील्ड चेकिंग कर अवैध खनन को चिह्नित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस चेकिंग अभियान के दौरान विभाग के फील्ड अधिकारियों को बुराना, लुबाणगढ़ और सलेमपुर खुर्द में अवैध खनन गतिविधियों के संकेत मिले, जिस पर उनके खिलाफ माजरी पुलिस स्टेशन में खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम की धारा 4 (1) और 21 (1) के तहत तीन अलग-अलग पर्चे दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर अवैध खनन करने वाले अज्ञात लोगों और जमीन के स्वामित्व की जांच की जा रही है ताकि उन्हें जल्द से जल्द सामने लाया जा सके।
कार्यकारी अभियंता आकाश अग्रवाल के मुताबिक, बुराना में करीब 3.42 लाख घन फीट मिट्टी का अवैध खनन पाया गया, जबकि लुबानगढ़ में करीब 1.05 लाख घन फीट ग्रेवल और रेत का खनन पाया गया। सलेमपुर खुर्द में लगभग 22,700 घन फीट ग्रेवल और रेत का खनन पाया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी व्यक्ति या ग्राम पंचायत को अपने गांव के आसपास अवैध खनन की जानकारी है तो वह तुरंत इसे खनन अधिकारियों के ध्यान में लाए ताकि जिले में अवैध खनन के खिलाफ अभियान के तहत जिम्मेदार पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस और विभागीय कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया कि विभाग द्वारा जिले में बनूर वीयर के डिसिल्टिंग स्थल को छोड़कर किसी भी स्थान पर खनन की अनुमति नहीं है। बता दें कि विभाग ने पिछले एक सप्ताह के दौरान माजरी थाने के तहत अवैध खनन का यह पांचवां मामला दर्ज किया है।