चंडीगढ़, 22 मार्च 2025
पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), चंडीगढ़ के करियर डेवलपमेंट एंड गाइडेंस सेंटर ने आज अपने पहले टेडX (टेडx) इवेंट का सफल आयोजन किया। यह प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक टेडX पेक टॉक्स छात्रों को उनके करियर और व्यक्तिगत विकास में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किए गए थे। इस खास अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की और जीवन, एंटरप्रेन्योरियल स्किल्स, और चुनौतियों को पार करने से जुड़ी बहुमूल्य सीख छात्रों के साथ साझा की।
कार्यक्रम की शुरुआत में क्लिक लैब्स के संस्थापक व जुगनू और जंगलवर्क्स के सह-संस्थापक श्री समर सिंगला, पेक के डायरेक्टर प्रो. राजेश कुमार भाटिया, सीडीजीसी के हेड प्रो. जे. डी. शर्मा और संस्थान के अन्य फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे। सबसे पहले, प्रो. जे. डी. शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और वक्ताओं का परिचय दिया। उन्होंने इस तरह के आयोजनों के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
श्री समर सिंगला ने छात्रों के साथ अपनी अकादमिक और प्रोफेशनल ज़िन्दगी की यात्रा साझा की। उन्होंने बताया, कि किस तरह अनुशासन और निरंतर प्रयास सफलता के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने अपने पारिवारिक व्यवसाय को नई दिशा दी और अपने शोध और दृष्टिकोण के माध्यम से एक नई फैक्ट्री स्थापित की। उनकी दूरदृष्टि और मेहनत के कारण जुगनू और जंगलवर्क्स जैसी कंपनियों की स्थापना हुई। उन्होंने कहा, कि “सिंपल, लेकिन इजी नहीं—इसके लिए अनुशासन की जरूरत होती है। या तो 100% दो या कुछ भी नहीं।”
अपने सत्र में सुश्री जानवी सिकारिया ने अपने अवसाद और चिंता से लड़ने की यात्रा साझा की और बताया कि कैसे उन्होंने बर्गर बे ब्रांड की स्थापना की। उन्होंने जीवन में धैर्य और संघर्ष के महत्व पर जोर दिया और बताया कि कठिन परिस्थितियों में भी डटे रहने से सफलता मिलती है। उनका कहना था कि “एक मजबूत मानसिकता और दृढ़ संकल्प से हर चुनौती पर विजय पाई जा सकती है।”
दो बार ओलंपियन रह चुकी और कॉमनवेल्थ खेलों में रजत पदक विजेता सुश्री अंजुम मोदगिल ने अपने एथलेटिक करियर की प्रेरणादायक कहानी साझा की। उन्होंने छात्रों को सामाजिक अपेक्षाओं के बंधनों से बाहर सोचने और खुद पर विश्वास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “अपनी काबिलियत को समाज के तय किए हुए मापदंडों से मत मापो, बल्कि अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखो।”
श्री दीपक गुप्ता ने पेशेवर जीवन में आने वाले सकारात्मक दबाव को संभालने पर विचार साझा किए। उन्होंने अपने ब्रांड की स्थापना के शुरुआती संघर्षों के बारे में बताया और इस बात पर जोर दिया कि “असहज स्थितियों से गुजरने से ही असली सफलता मिलती है।” उन्होंने सुनीता विलियम्स का उदाहरण देते हुए बताया कि विपरीत परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य पर डटे रहना कितना महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के अंतिम वक्ता श्री मोहित बंसल ने अपने सपनों को पूरा करने और कठिनाइयों से पार पाने पर एक प्रेरक सत्र दिया। हर सत्र के बाद एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र हुआ, जिसमें छात्रों ने वक्ताओं से सीधे संवाद किया। यह आयोजन बेहद सफल रहा और छात्रों को अपने करियर और जीवन में नए जोश और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। यह टेडxपेक इवेंट एक शानदार मंच साबित हुआ, जहां छात्रों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सफल व्यक्तित्वों से सीधा संवाद किया और जीवन की अनमोल सीख प्राप्त की।