चंडीगढ़/07अक्टूबर 2021
शिरोमणी अकाली दल का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज लखीमपुर खीरी जा रहा, जहां तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते हुए किसानों की बर्बरता से हत्या कर दी गई।
और पढ़ो :-तृप्त बाजवा द्वारा नव-नियुक्त वैटरनरी अफसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए
यहां इस बात का खुलासा करते हुए शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश सरकार से मुलाकात करेगा और उन पर दबाव बनाएगा कि वे इस भयावह कृत्य के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करें।
‘‘ शिरोमणी अकाली दल इस मामले में बेहद स्पष्ट है कि इस नरसंहार के जिम्मेदार सभी लोगों को तुरंत सलाखों में डाला जाना चाहिए, चाहे वे कितने ही उच्च पद पर प्रतिष्ठित क्यों न हों’’।
सरदार बादल ने बताया कि लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होने वाले पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में सरदारनी हरसिमरत कौर बादल, बलविंदर सिंह भूंदड़, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बीबी जागीर कौर और बिक्रम सिंह मजीठिया शामिल हैं।