Delhi, 05 DEC 2023
हालांकि कृषि राज्य का विषय है। फिर भी, भारत सरकार देश में किसानों के कल्याण के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम लागू कर रही है। इन योजनाओं में ऋण, बीमा, आर्थिक सहायता, बुनियादी ढांचा, बागवानी वाले फसलों को प्रोत्साहन, बीज, मशीनीकरण, विपणन, जैविक एवं प्राकृतिक खेती, किसानों की सामूहिक संस्थाएं, सिंचाई, विस्तार और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से फसलों की खरीद तथा डिजिटल कृषि आदि सहित कृषि हेतु सहायता के पूरे स्पेक्ट्रम को शामिल किया गया है। जिसका विवरण अनुलग्नक-I में दिया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसे कुछ कार्यक्रमों, जिन्हें पात्रता-आधारित योजनाएं कहा जाता है, उनका लाभ केवल किसानों को दिया जा सकता है, यदि संबंधित राज्य सरकार इस योजना को लागू करने के लिए अपनी सहमति प्रकट करें।
सफलता की कुछ कहानियां जहां पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रौद्योगिकी की सहायता से छोटे किसानों को काफी लाभ हुआ, उनकी जानकारी अनुलग्नक– II में दी गई हैं।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी