चंडीगढ़, 14 जनवरी:
आम लोगों की माँग को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर मोहाली एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरिटी (गमाडा) द्वारा ईको सिटी-2, न्यू चंडीगढ़ में 289 रिहायशी प्लॉटों की अलॉटमैंट सम्बन्धी योजना के लिए आवेदन करने की आखिऱी तारीख़ में 29 जनवरी, 2021 तक विस्तार किया गया है। जि़क्रयोग्य है कि यह योजना 14 जनवरी, 2021 को बंद होने वाली थी।
इस सम्बन्धी विवरण देते हुए गमाडा के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्लॉटों की कीमत 25,000 रुपए प्रति गज़ रखी गई है। इस स्कीम में 200 गज, 300 गज, 400 गज, 450 गज, 500 गज, 1000 गज और 2000 गज के प्लॉटों की पेशकश की गई है। इस स्कीम के ब्रोशर सिंगल विंडो सर्विस काउन्टर, पुडा भवन, सैक्टर-62, एस.ए.एस. नगर या इस योजना के साथ जुड़े विभिन्न बैंकों (कोटक महेन्द्रा बैंक, एक्सिस बैंक, इंड्सइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, यैस बैंक और एचडीएफसी बैंक) की विभिन्न शाखाओं से खऱीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 100 रुपए है। इसके अलावा आवेदनकर्ता वैबसाईट gmada.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं और ऐसे मामलों में अदायगी ऑनलाइन की जा सकती है।